Engineers Who Turned Into Big Bollywood Stars: बॉलीवुड कलाकारों की एजुकेशन को लेकर अक्सर मज़ाक बनाया जाता है. कहते हैं कि वो ज़्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते. कुछ हद तक ये बात सही भी है. इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने 12वीं तक भी पढ़ाई नहीं की है. मगर ये बात सब पर लागू नहीं होती है. कुछ दिग्गज एक्टर ऐसे भी हैं, जो काफ़ी पढ़े-लिखे हैं.

ऐसे में आाज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताएंगे, जो इंजीनियरिंग करने के बाद इंडस्ट्री में आए और बॉलीवुड में काफ़ी नाम कमाया.

Engineers Who Turned Into Big Bollywood Stars

1. सुशांंत सिंह राजपूत

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी से बॉलीवुड में कदम रखा था. ग्लैमर की दुनिया में आने से पहले सुशांत ने दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. एक्टर बनने के लिए उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मिली स्कॉलरशिप तक छोड़ दी थी. 

2. विकी कौशल

विकी कौशल ने भी इंडस्ट्री में आने से पहले इंजीनियरिंग की थी. उन्होंने मुंबई के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था.

3. तापसी पन्नू

तापसी पन्नू भी एक इंजीनियर हैं. उन्होंने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है. मॉडलिंग और अभिनय में आने से पहले वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती थीं.

4. आर. माधवन

आर. माधवन एक निर्माता के रूप में अपनी पहली फ़िल्म रॉकेट्री के साथ दिल जीत रहे हैं. वो एक बेहतरीन एक्टर हैं.बता दें, उन्होंने राजाराम कॉलेज, कोल्हापुर से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीएससी भी किया है. 

5. कार्तिक आर्यन

प्यार का पंचनामा और भूल भुलैया 2 फ़ेम कार्तिक आर्यन भी इंजीनियरिंग ग्रेड हैं. उन्होंने D.Y पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नवी मुंबई से बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की है. 

6. कृति सेनन

कृति सेनन ने जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की है.

7. सोनू सूद

सोनू सूद पर्दे पर ही नहीं, हक़ीक़त में भी हीरो हैं. उन्होंने कोविड लॉकडाउन के दौरान हज़ारों लोगों की मदद की और अभी भी कर रहे हैं. बता दें,  उन्होंने यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (YCCE), नागपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है.

ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati: जानिए सीज़न दर सीज़न कितना इज़ाफा हुआ Big B की फ़ीस में

Engineers Who Turned Into Big Bollywood Stars: ये एक्टर्स इस बात का सुबूत हैं कि ज़रूरी नहीं कि आपने जिस चीज़ की डिग्री ली हो, उससे ही जॉब हासिल की जाए. अगर दिल किसी दूसरे काम में लगे तो उसे पूरे मन से करना चाहिए. फिर सपनोंं को हक़ीक़त बनते देर नहीं लगती.