टीवी न्यूज़ एंकर को पर्सनालिटी के लिए जाना जाता है. ख़बरों को अपने तरीके से बोलने का उनका अंदाज़ ही उन्हें अलग बनाता है. किसी एंकर की सफलता इस बात पर भी होती है कि वो अपने शो पर गेस्ट या पैनल को कैसे हैंडल करता है.
चलिए आपको मिलवाते हैं एक ऐसी एंकर से, जिसके शो पर एक बिन-बुलाया गेस्ट आ गया. ये गेस्ट थी पास के ही एक ज़ू की एक ख़ूबसूरत गुलाबी चिड़िया.
दरअसल हुआ यूं कि एंकर मेदिना अपने सह-होस्ट के साथ शो पर आने वाले ज़ू डे की जानकारी दे रही थीं कि तभी ये चिड़िया उनके सिर पर आकर बैठ गयी. ये देख कर उनका सह-होस्ट हंसता रहा, मेदिना बेहद शांत रही. उनका ये वीडियो जैसे ही लोगों तक पहुंचा, लोग उनके फ़ैन हो गए. कई लोग इसे शेयर कर चुके हैं.
ये रहा वीडियो:
इसलिए कहते हैं, एंकर को हर चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए.