महाभारत, रामायण से लेकर पंचतंत्र, अकबर बीरबल तक हमने इतिहास के बेहद महत्वपूर्ण कहानियों को एनिमेशन के रूप में देखा है.

कार्टून देखकर बच्चे ख़ुश हो जाते हैं और कई बड़ों को ये बचकाने लगते हैं, पर असल में कार्टून देखना या गेम्स खेलना स्ट्रेस कम करता है.

कंस द्वारा कृष्ण को मारने के लिए राक्षसों को भेजे जाने वाली कहानियां और कृष्ण की लीलाएं आपने सुनी ही होंगी, बस उसी में मॉर्डनिज़्म का तड़का लगाकर ये कार्टून बना दिया गया.

इस कार्टून में Roll No. 21 है कृष का यानि कृष्ण का और स्कूल/मथुरा अनाथ आश्रम के प्रिंसिपल का नाम है कनिष्क यानि कंस. कंस धरती पर लौटा है एक खड़ूस प्रिंसिपल के रूप में और कृष्ण एक छात्र के रूप में.

कृष का एक बेस्ट फ़्रेंड भी है, बबलू यानि की सुदामा. कृष की एक और दोस्त है पिंकी, जिसे राधा समझ सकते हैं.


हम एक से एक Anime, Animated फ़िल्में देखते हैं पर Roll No. 21 एक ऐसा कार्टून है जिसे सभी को देखना चाहिए. मतलब सोचिए बच्चों के लिए बनाए इस शो में कितनी सही प्लैनिंग की गई है. कृष्ण की कहानियां भी कह दी गईं और बच्चों का मनोरंजन भी कर दिया गया.
Roll No. 21 का अपना YouTube Channel भी है. तो देर किस बात की, ढूंढिए और मज़े करिए.