‘दीप सिद्धू’
किसान आंदोलन में शामिल होने वाला शख़्स, जिसे लोगों ने पुलिस के साथ अंग्रेज़ी में बहस करते देखा. फ़र्राटेदार इंग्लिश बोलते देख कुछ लोगों ने उन्हें अंग्रेज़ी बोलने वाला किसान बताया, किसी ने कुछ और. पर अब तक अधिकतर लोगों को ये नहीं पता कि आखिरकार पुलिस को लेक्चर देने वाला बंदा है कौन?
Hahahahaha. The poor landless farmer for whom WOKES are crying. pic.twitter.com/yjl592EuqX
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 27, 2020
आखिर कौन हैं दीप सिद्धू?
क़ानून की पढ़ाई करने वाले दीप का जन्म 1984 में श्री मुक्तसर साहिब ज़िले में एक जाट सिख परिवार में हुआ था. उनकी स्कूलिंग पंजाब से हुई है. इसके साथ ही वो मॉडलिंग, किंगफ़िशिर मॉडल हंट और ग्रासिम मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट का हिस्सा भी बन चुके हैं. इसके साथ ही कई अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. 31 साल की उम्र में उन्होंने ‘रमता जोगी’ नामक फ़िल्म से अभिनय की शुरूआत की. हांलाकि, पंजाब फ़िल्म इंडस्ट्री में उन्हें पहचान ‘Jora 10 Numbaria’ से मिली.
सिद्धू को अभिनेता सनी देओल का क़रीबी भी माना जाता है. सिद्धू ने अपने भाषण में मार्टिन लूथर किंग और जरनैल सिंह भिंडरावाले का उदाहरण देकर सबका ध्यान उनकी ओर खींचा. कई लोग सिद्धू की बातों को सही बता रहे हैं, तो कई लोगों ने इसे राजनीतिक एजेंडा बताया है. यहां तक दक्षिणपंथी समर्थकों ने उन्हें आतंकवादी और खालिस्तानी समर्थक भी कहा है.
ख़ैर, जो है वो है. सच्चाई क्या है, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.