बॉलीवुड एक्ट्रेस, कंगना रनौत ने 2006 में आई फ़िल्म ‘गैंगस्टर’ से करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने फ़ैशन, तनु वेड्स मनु, क्वीन, राज़ जैसी कई फिल्मों में काम किया. एक एक्टर होने के साथ-साथ कंगना अब एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. कंगना इंडस्ट्री के उन लोगों में से जिन्होंने अपने दम पर नाम बनाया है.
आज कंगना की नेट वर्थ 95 करोड़ की है जो उन्हें इंडस्ट्री की टॉप और सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल करता है. आइए, अब आपको बताते हैं क्वीन कंगना रनौत किन महंगी- महंगी चीज़ों की मालकिन हैं.
1. मनाली में बंगला
मनाली के ख़ूबसूरत पहाड़ों के बीच एक्ट्रेस, कंगना रनौत का 7,600 स्क्वायर फ़ीट में फैला एक बंगला है. यह बेहद सुन्दर और आलीशान है. यह बंगला लगभग 30 करोड़ का होगा.
2. BMW 7
कंगना ने 2008 में एक BMW 7 ख़रीदी थी जिसकी क़ीमत 2 करोड़ के आस पास होगी.
3. Mercedes-Benz GLE-class SUV
इसके अलावा कंगना के पास एक लक्ज़री Mercedes भी है. इस कार की क़ीमत 73.7 लाख से 1.25 करोड़ के बीच है.
4. Hermès Birkin Bag
कंगना को बैग्स का बेहद शौक़ है. उनके पास 12.6 लाख का एक बेहद Luxurious ब्रांड, Hermès Birkin का बैग है.
काम की बात करें तो कंगना की बहुचर्चित फ़िल्म ‘थलाइवी’ का सबको इंतज़ार है, इसके अलावा उनके पास अभी धाकड़, तेजस जैसी फ़िल्में भी हैं.