Expensive Things Owned By Vijay Deverakonda: ‘अर्जुन रेड्डी’ फ़ेम विजय देवरकोंडा गुड लुक्स के चलते लड़कियों की दिलों की धड़कन बने हुए हैं. इनका एयरपोर्ट लुक हो या फ़िल्मी लुक या एक्टिंग सब 1 नम्बर है. साउथ इंडस्ट्री में विजय आउटसाइडर हैं, लेकिन इन्होंने बाकी स्टार्स जितनी ही अपनी जगह बना ली हैं. अपनी एक्टिंग के दम पर विजय ने कम समय में नाम और शोहरत बहुत कमाई है. विजय ने पिछले साल फ़िल्म ‘लाइगर’ से बॉलीवुड में भी कदम रखा था, हालांकि, फ़िल्म ज़्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन विजय को उनके काम के लिए सराहा गया था.

https://www.instagram.com/p/CKLFd3Fh6V2/?hl=en

ये भी पढ़ें: आलीशान घरों में रहते हैं RRR के एक्टर्स, देखें इन 21 तस्वीरों में करोड़ों से बने घर की झलक

चलिए जानते हैं इतनी शोहरत और नाम कमाने वाले विजय देवरकोंडा के पास कौन-कौन सी महंगी चीज़ें हैं, जिनके वो मालिक (Expensive Things Owned By Vijay Deverakonda) हैं.

1. 15 करोड़ का घर

विजय देवरकोंडा ने 2019 में हैदराबाद के पॉश इलाक़े में 15 करोड़ रुपये का आलीशान घर ख़रीदा था. इसी जगह पर साउथ के सुपरस्टार्स चिरंजीवी, महेश बाबू भी रहते हैं. घर को साधारण और आंखों को सुकून देने वाले इंटीरियर से सजाया गया है. इस घर में वो अपने पेरेंट्स और भाई के साथ रहते हैं.

https://www.instagram.com/p/CJyK4_0hMYW/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CKaz4u3hMRt/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CMkAkLqB27m/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CNcxv-1B4ib/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CSb_os4IuWa/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CUFjMuxh-LF/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CV41F6sDoBd/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CYa2zMshz6n/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CYvym-oB0n4/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CbvNlE0BHWE/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CnbTejBrTdo/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CmlxtFkoqo-/?hl=en

2. Rowdy Club & King of the Hill Entertainment

विजय देवरकोंडा ने 2018 में Myntra के साथ मिलकर अपनी Clothing Line The Rowdy Club की शुरुआत की थी. इसके अलावा, विजय ने 2019 में अपना ख़ुद का प्रोडक्शन हाउस King of the Hill Entertainment शुरू किया था, जिसमें ‘मीकू माथरमे चेप्था’ और ‘पुष्पक विमानम’ जैसी फ़िल्में बन चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/B4AN2j6lsdk/?hl=en

ये भी पढ़ें: करोड़ों की प्रॉपर्टी, लग्ज़री कारें और आलीशान घर के मालिक सिद्धार्थ, जीते हैं लग्ज़री लाइफ़

लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन है (Luxury Car Collections)

3. Range Rover

क़ीमत: 2.39 करोड़ रुपये से 4.17 करोड़ रुपये तक

Range Rover
Image Source: aeplcdn

4. Volvo XC 90

क़ीमत: 96.50 लाख रुपये

Volvo XC 90
Image Source: autocarindia

5. Ford Mustang

क़ीमत: 74.61 लाख रुपये

Ford Mustang
motoringworld

6. BMW 5 series

क़ीमत: 74.49 लाख रुपये

BMW 5 series
Image Source: cardekho

7. Mercedes Benz GLC

क़ीमत: 68 लाख रुपये

Mercedes Benz GLC
Image Source: stimg

वर्कफ़्रंट की बात करें तो, विजय देवरकोंडा की आने वाली तेलुगु फ़िल्म ‘जन गण मन’ है, जिसे पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. फ़िल्म में विजय देवरकोंडा, पूजा हेगड़े, नयन रोश टीएम और जान्हवी कपूर हैं.