बॉलीवुड के न्यूकमर स्टार्स में से एक विक्की कौशल ऐसे एक्टर हैं जिसके साथ आज इंडस्ट्री का हर बड़ा डायरेक्टर, हर अभिनेता-अभिनेत्री काम करना चाहता है. विक्की एक ईमानदार कलाकार हैं जो अपने किरदार में हमें लेकर खो जाते हैं.
ख़ैर, हम हमेशा ही उनकी फ़िल्मों के बारे में बात करते हैं, आज हम आपको उन महंगी चीज़ों के बारे में बताएंगे जो विक्की कौशल के पास हैं.
1. Mercedes-Benz GLC

यह कार काफ़ी दमदार है. इसकी क़ीमत 53 लाख रुपये से चालू होती है.
2. BMW X5

इस लक्ज़री कार की क़ीमत 75 लाख रुपये से शुरू होती है.
3. BVLGARI Watch

कमाल की एक्टिंग के साथ विक्की कौशल की स्टाइल भी बेहद दमदार है. विक्की के पास 22,80,000 लाख रुपये की एक बेहद लक्ज़री घड़ी है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़