भारत में इन दिनों वैक्सीनेशन ज़ोरों पर है. इस बीच 90’s की कई सुपरहिट फ़िल्मों की एक्ट्रेस रह चुकी शिल्पा शिरोडकर कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं. शिल्पा, ‘वास्तव’ फ़ेम एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की बड़ी बहन हैं.

दरअसल, शिल्पा शिरोडकर ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है और उनकी बाह पर हल्की सी पट्टी बंधी हुई है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘वैक्सीनेटेड और सुरक्षित….ये न्यू नॉर्मल है….2021 मैं आ रही हूं’.
शिल्पा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर कॉफ़ी वायरल हो रही है. बता दें कि शिल्पा वैक्सीनेशन करवाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं. शिल्पा ने ये वैक्सीन दुबई में लगवाई है. शिल्पा सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं.

शिल्पा शिरोडकर ने साल 1989 में मिथुन-रेखा स्टारर ‘भृष्टाचार’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ‘आंखे’, ‘बेवफ़ा सनम’, ‘ख़ुदा गवाह’, ‘हम’, ‘गोपी किशन’ जैसी हिट फ़िल्मों की एक्ट्रेस शिल्पा साल 2000 में ‘गजगामिनी’, साल 2010 में ‘बारूद’ और साल 2020 में ‘Guns of Banaras’ फ़िल्मों में नज़र आई थीं.

इसके अलावा शिल्पा ने 2013 में ‘एक मुट्ठी आसमान’, साल 2016 में ‘सिलसिला ये प्यार का’ और साल 2017 में ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ टीवी सीरियल में भी काम किया.

बता दें कि शिल्पा शिरोडकर ने साल 2000 में बिज़नेसमैन अपरेश रंजीत से शादी शादी कर ली थी. शादी के 5 साल तक ये दोनों लॉन्ग डिस्टेंस में रहे. इसके बाद शिल्पा पति के साथ दुबई चली गयीं. शिल्पा और अपरेश की एक बेटी है, जिसका नाम अनुष्का है.