Famous Bollywood Celebs Of Kirori Mal College: किसी कॉलेज, यूनिवर्सिटी की हैसियत जाननी हो तो वहां से पढ़कर निकली शख़्सियतों को पता कीजिए. समाज में जितने ऊंंचे मुक़ाम पर वहां के पढ़े स्टूडेंट्स होंगे, कॉलेज-यूनिवर्सिटी की ख़्याति भी उतनी ही होगी. दिल्ली का किरोड़ीमल कॉलेज इस हिसाब से देश के सबसे बड़े कॉलेजों में से है. ये दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक को-एड कॉलेज है. 1 फरवरी 1954 को सेठ किरोड़ीमल ने इसे नार्थ कैंपस में स्थापित किया था. ये कॉलेज कॉमर्स और साइंस विषयों के लिए पॉपुलर है.

दिलचस्प बात ये है कि किरोड़ीमल कॉलेज से बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां भी पढ़ कर निकली हैं. इनमें कुछ नाम तो ऐसे हैं, जो फ़िल्म इंडस्ट्री पर राज करते हैं.
आज हम आपको ऐसी ही बॉलीवुड हस्तियोंं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दिल्ली के किरोड़मल कॉलेज से अपनी पढ़ाई की है-
Famous Bollywood Celebs Of Kirori Mal College
1. अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने 1962 में किरोड़ीमल कॉलेज से बीएससी की थी. वो कॉलेज हॉस्टल के कमरा नंबर-66 में रहते थे. इस कमरे में उनकी तस्वीर आज भी लगी है.
2. सतीश कौशिक

सतीश कौशिक का बचपन हरियाणा और दिल्ली में ही बीता. उन्होंने साल 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था.
3. शक्ति कपूर

मशहूर एक्टर-विलेन शक्ति कपूर ने किरोड़ीमल कॉलेज में स्पोर्ट कोटे से बी. कॉम के लिए एडमिशन लिया था. उन्होंने यहां से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था.
4. विजय राज

अपने कॉमेडी और गंभीर किरदारों में जान फूंक देने वाले विजय राज ने किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की है. वो कॉलेज की ड्रामेटिक सोसाइटी में थे.
5. मोहम्मद जीशान अयूब

जीशान अपनी एक्टिंग से हर किरदार में जान फूंंक देते हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली से की है. जिसके बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया.
6. कबीर ख़ान

एक था टाइगर और बजरंगी भाइजान जैसी फ़िल्म डायरेक्ट करने वाले कबीर ख़ान ने भी किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की है.
7. कुलभूषण खरबंदा

‘शान’ के खलनायक ‘शाकाल’ (Shakal) को भला कौन भूल सकता है. इस आइकॉनिक किरदार को अपने अभिनय से जिंदा किया था बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कुलभूषण खरबंदा ने. इन्होंने भी किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.
8. सिद्धार्थ सूर्यनारायण

तमिल परिवार में जन्में सिद्धार्थ सूर्यनारायण ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से की है. वो कॉमर्स से ग्रेजुएट हैं.
9. केके

मशहूर सिंगर रहे केके यानि कृष्ण कुमार ने भी किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने यहां से बीकॉम की पढ़ाई की थी.
10. सुशांत सिंह

क्राइम पेट्रोल जैसे शो से फ़ेमस हुए सिनेमा और टीवी की जानी-मानी हस्ती सुशांत सिंह भी दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़े हैं.
ये भी पढ़ें: खलनायक के रूप में ख़ूब जमते हैं विजय सेतुपति, इन 8 मूवीज़ में दिखे थे खूंखार




