जब भी हम रिश्तों की बात करते हैं तो हम अधिकतर उसमें Forever ढूंढते हैं. मगर ये असल ज़िंदगी है कोई मूवी नहीं. कहीं भी पहुंचने से ज़्यादा एहमियत उस यात्रा की होती है जो दो लोगों ने साथ में तय की होती है. कई बार वो यात्रा बीच में ही छूट जाती है तो कभी साथ बना रहता है.
आज हम आपको कुछ ऐसे ही Celebrity कपल्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने सगाई की मगर शादी नहीं रचाई.
1. अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर
5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अभिषेक और करिश्मा ने 2002 में अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन पर सगाई की थी. मगर दोनों की बात शादी तक नहीं पहुंची. कहा जाता है कि दोनों की मां, जाया और बबीता के बीच हुई अनबन की वजह से रिश्ता टूट गया. जब दोनों की सगाई हुई थी तब करिश्मा बॉलीवुड में लीड एक्ट्रेस थी मगर अभिषेक एक स्ट्रगलर थे. जिस की वजह से बबीता कपूर करिश्मा के लिए एक वित्तीय सुरक्षा चाहती थी. मगर ये बात जया को भाई नहीं और दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा.
ये भी पढ़ें: 10 भारतीय सेलेब्स जिन्होंने पहनी अब तक की सबसे महंगी वेडिंग ड्रेस, जानिए क्या थी इनकी क़ीमत
2. सलमान खान और संगीता बिजलानी
दोनों ने एक दूसरे को 1 दशक तक डेट करने के बाद शादी करने का फ़ैसला किया. मगर बाद में संगीता को पता चला कि सलमान उन्हें धोखा दे रहे हैं. वह एक्ट्रेस, सोमी अली के साथ उन्हें चीट कर रहे थे.
3. अक्षय कुमार और रवीना टंडन
अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी स्क्रीन पर तो हिट है. इतना ही नहीं उन दिनों दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. रवीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों ने छुपकर एक मंदिर में सगाई भी कर ली थी. हालांकि, उन्होंने अन्य अभिनेत्री के साथ उनके लिंक-अप की अफवाहें सुनीं और सगाई तोड़ दी.
4. कुमार गौरव और रीमा कपूर
उन दिनों, राज कपूर और राजेंद्र कुमार बेहद क़रीबी दोस्त थे. दोनों ही चाहते थी की उनके बेटा-बेटी की शादी हो जाए. जिसकी वजह से राज कपूर की बेटी, रीमा कपूर और राजेंद्र के बेटे, कुमार गौरव की सगाई हो गई. बाद में, कुमार गौरव और वजयति के लिंक-अप की ख़बरें आने लगी और सगाई टूट गई.
ये भी पढ़ें: इन 14 हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स की शक्ल देखकर, कोई भी कहेगा ‘आईला जुड़वा!‘
5. विवेक ओबेरॉय और गुरप्रीत गिल
2000 में विवेक ओबेरॉय मॉडल, गुरप्रीत गिल को डेट करते थे. दोनों ने सगाई की और शादी की तैयारियां भी ज़ोर शोर से चल रही थी. ऐसा कहा जाता है कि विवेक को शौहरत मिलने के बाद दोनों का रिश्ता कमज़ोर पड़ने लगा और टूट गया.
6. करन सिंह ग्रोवर और बरखा बिष्ट
2004 में आया शो, कितनी मस्त है ज़िन्दगी के दौरान दोनों ही एक्टर्स पहली बार एक-दूसरे से मिले थे. उसी साल दोनों ने सगाई भी कर ली. मगर बाद में बरखा ने करन पर धोखा देने का आरोप लगाया और शादी टूट गई.
7. उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना
सेलिब्रिटी कपल्स का लोगों में ख़ासा क्रेज़ रहता है. ऐसे ही एक कपल थे उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना. नच बलिए और बिग बॉस जैसे शो में आने के बाद दोनों ने सगाई कर ली मगर जल्द ही अलग भी हो गए. दोनों का मानना था कि चीज़ें कुछ सही नहीं जा रही थी तो सहमति से वह अलग हो गए.
8. नील नितिन मुकेश और प्रियंका भाटिया
अपने करियर के शुरुआती दिनों में नील ने अपनी डिज़ाइनर दोस्त, प्रियंका से सगाई कर ली. दोनों की शादी इसलिए टूट गई क्योंकि नील को अपने करियर पर फ़ोकस करना था.
9. साजिद ख़ान और गौहर ख़ान
ये शायद कई लोगों को न पता हो लेकिन गौहर ख़ान और साजिद ख़ान ने 2003 में सगाई कर ली थी. एक इंटरव्यू के दौरान साजिद ने बिना गौहर का नाम लिए इस बात का ख़ुलासा किया था कि उन्होंने एक जानी-पहचानी शख़्सियत के साथ सगाई की थी मगर बात आगे बढ़ नहीं पाई.
10. सिकंदर खेर और प्रिया सिंह
2016 में अनुपम खेर के बेटे, सिकंदर खेर सोनम कपूर की बहन, प्रिया सिंह को डेट कर रहे थे. दोनों की सगाई क्यों टूट गई इसका पता नहीं है.
11. राखी सावंत और इलेश परुजनवाला
आपको ‘राखी का स्वयंवर’ तो याद ही होगा. जिस में 15 लड़कों के बीच राखी अपने लिए एक जीवन साथी चुनती है. तो शो में राखी ने इलेश परुजनवाला से सगाई की थी. हालांकि, बाहर आने के बाद उन्होंने शादी नहीं की.
12. रोमित राज और शिल्पा शिंदे
एक्टर रोमित राज और ‘भाभी जी घर पर हैं’ एक्ट्रेस, शिल्पा शिंदे ने 2009 में सगाई की थी और शादी की तैयारियों में लग गए थे. मगर आख़िर समय में दोनों ने शादी तोड़ दी.