क्या आप उन लोगों में से हैं, जो अंग्रेज़ी गानों पर या तो भीड़ में नाचते हैं या फिर टल्ली हो कर? अगर हां तो शर्माइये नहीं, ऐसा करने वाले आप अकेले नहीं.
अंग्रेज़ी गानों के साथ ये रिश्ता हमारी पूरी जमात का है, जो इन गानों के लिरिक्स से काफ़ी दूर रहती है. मैं बस इन गानों की Catchy Lines याद कर लेता हूं और जैसे ही वो आती हैं, ज़ोर से गाता हूं. ख़ुद को और अपने जैसे कई भाईयों को इस मुसीबत से बचाने के लिए हमने कुछ बेहद Popular अंग्रेज़ी गानों को हिंदी में ढाल दिया है.
ज़रा देखिये हमारी कोशिश कैसी रही?
1) अरे मुन्नी, मुन्नी, मुन्नी ओ…



2) तो मुन्नी, मुझको खींचो

ADVERTISEMENT

3) मैं तुम्हारे आकार से बहुत प्यार करता हूं



4) मुझे सस्ते रोमांच पसंद हैं
ADVERTISEMENT




5) मैं हूं श्रीमान अकेला, मेरा कोई नहीं है चेला
ADVERTISEMENT



6) हमें कोई चाहिए लटकने के लिए

ADVERTISEMENT


आपके लिए टॉप स्टोरीज़