मुंबई, तुला BMC वर भरोसा नई का ? 

ये गाना तो आपको याद ही होगा. 

 RJ मलिश्का ने ये गाना दो साल पहले भारी बारिश होने के बाद मुंबई की ख़राब सड़कों को दर्शाते हुए बनाया था. 

तो एक बार फिर मलिश्का अपने गरमा-गर्म गाने के साथ तूफ़ान मचाने आ गई हैं. 

अपने नए गाने में मलिश्का सड़कों की तुलना चांद से करती हैं. 

देखें मलिश्का का ये ज़बरदस्त वीडियो. 

ट्विटर सेना ने कुछ इस तरह इस वीडियो पर दिया अपना रिएक्शन-  

सूत्रों के अनुसार, ISRO अपना अगला चंद्रयान मिशन यहीं लॉन्च करेगा.