बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपने पति विराट कोहली के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फ़ैंस के लिए ‘Ask Me Anything’ सेशन रखा था. इस दौरान फ़ैंस ने अनुष्का से कई तरह के सवाल पूछे, इनमें से कुछ अटपटे थे, तो कुछ मज़ेदार. अनुष्का ने भी ख़ुद से जुड़े कई ऐसे सवालों के जवाब दिए जिनके बारे में फ़ैंस कम ही जानते थे.
इस सेशन के दौरान फ़ैंस ने अनुष्का शर्मा से न सिर्फ़ उनकी फ़ूड चॉइस, हेबिट, पसंद और नापसंद, बल्कि फ़ैमिली प्लानिंग को लेकर भी सवाल पूछे. जिनके अनुष्का ने बड़े मस्ती भरे अंदाज़ में जवाब दिए.
इस दौरान एक फ़ैन ने अनुष्का से पूछा, क्या आपके क़रीबी आपसे फ़ैमिली प्लानिंग को लेकर सवाल करते हैं? इस पर अनुष्का ने तपाक से जवाब दिया, नहीं! कोई भी नहीं पूछता. सिर्फ़ सोशल मीडिया पर लोग पूछते हैं.
अनुष्का शर्मा के एक अन्य फ़ैन ने उनसे सवाल किया, आप विराट की हेल्प लोगे? इस पर अनुष्का ने जवाब दिया, हां, टाइट बोतल खोलने और भारी कुर्सियों को उठाने में मैं विराट की मदद लूंगी.
एक अन्य फ़ैन ने पूछा आप कौन-कौन से मीट खा चुकी हैं? इस पर अनुष्का ने जवाब दिया कि वो 2015 से ही शाकाहारी हैं. ये उनकी ज़िंदगी के सबसे अच्छे फ़ैसलों में से एक है.
इसके साथ अनुष्का ने ही फ़ेवरेट डिशेज़ को लेकर बताया कि वो ‘पहाड़ी डिशेज़’ बेहद पसंद करती हैं. इस दौरान अनुष्का ने ख़ुद को एक अच्छा कुक भी बताया.