Bollywood Couples: मीडिया में अक्सर बॉलीवुड स्टार्स के रोमांस की ख़बरें आती रहती हैं. बॉलीवुड स्टार्स के रोमांस के चर्चे जितने ‘रील लाइफ़’ में देखने को मिलते हैं उतने ही उनके ‘रीयल लाइफ़’ में भी देखने को मिल जाते हैं. बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे भी हैं जो फ़िल्म के सेट लेकर पार्टी में एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. इनमें से कुछ ने अपने प्यार को शादी में बंधन में तब्दील कर दिया, तो कई अभी भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से आपको कई बॉलीवुड स्टार्स की शादी की ख़बरें सुनने को मिल रही होंगी. इसीलिए आज हम आपको उन बॉलीवुड कपल्स के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी शादी का फ़ैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के वो 5 पावर कपल्स, जो साथ चलाते हैं करोड़ों का व्यापार
चलिए जानते हैं वो कौन-कौन से बॉलीवुड कपल्स जिन्हें आप जल्द ही शादी के बंधन में देख सकते हैं-
1- रणबीर कपूर – आलिया भट्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे ख़ूबसूरत जोड़ियों में से एक माना जाता है. कटरीना कैफ़ से ब्रेअकप के बाद रणबीर पिछले 3 साल से आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं. आलिया और रणबीर अपने रिश्ते को कबूल भी कर चुके हैं. पिछले 2 सालों से इन दोनों की शादी की ख़बरें मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं. आलिया अभी 28 साल की जबकि रणबीर 39 साल के हैं. फ़ैंस इन दोनों की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
2- अर्जुन कपूर – मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा साल 2016 में अरबाज़ ख़ान के साथ शादी टूटने के बाद से ही अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. अर्जुन और मलाइका फिलहाल लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे हैं और जल्द ही शादी कर सकते हैं. अर्जुन अभी सिर्फ़ 36 साल के हैं, जबकि मलाइका 47 साल की हैं. हालांकि, अर्जुन की फ़ैमिली को ये रिश्ता मंज़ूर नहीं है और मलाइका के तलाक का केस भी चल रहा है.
3- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिलेशनशिप की ख़बरें सबसे पहले साल 2019 में आई थी. इसके बाद साल 2020 में ये दोनों न्यू ईयर के मौके पर मालदीव वेकेशन पर गए थे. मालदीव ट्रिप के बाद से इन दोनों के रिलेशनशिप पर मोहर लग गयी. ‘शेरशाह’ फ़िल्म की सफ़लता के बाद से ही इन दोनों की शादी की ख़बरें मीडिया की हेडलाइन्स बनी हुई हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा इससे पहले आलिया भट्ट के साथ से रिलेशनशिप में रह चुके हैं.
4- विकी कौशल और कटरीना कैफ
विकी कौशल पिछले 2 सालों से कटरीना कैफ़ को डेट कर रहे हैं. साल 2018 में रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कटरीना 1 साल तक सिंगल थीं. कटरीना को अक्सर विकी कौशल के साथ देखा जाता है. पिछले कुछ समय से इन दिनों की रोका सेरिमनी की अफ़वाहें मीडिया की ख़बरें बनी हुई हैं. फ़ैंस इन दोनों की शादी का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
5- फ़रहान अख्तर और शिबानी दांडेकर
फ़रहान अख्तर और शिबानी दांडेकर पिछले 3 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. शिबानी दांडेकर पेशे से मॉडल-एक्ट्रेस और आईपीएल होस्ट हैं. पिछले कुछ समय से इन दोनों की शादी की ख़बरें भी ख़ूब आ रही हैं. शिबानी से पहले फ़रहान, श्रद्धा कपूर को डेट कर रहे थे. साल 2017 में फ़रहान का उनकी पत्नी अधुना से तलाक हो गया था.
ये भी पढ़ें: Successful कपल्स के बेडरूम की 8 ऐसी अच्छी आदतें, जिन्होंने उनके रिश्ते को और भी ख़ूबसूरत बना दिया
6- टाइगर श्रॉफ़ और दिशा पाटनी
बॉलीवुड में पिछले कई सालों से टाइगर श्रॉफ़ और दिशा पाटनी की डेटिंग के चर्चे हैं. हालांकि, अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को कबूला नहीं है, लेकिन इन दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है. दिशा, टाइगर की फ़ैमिली के काफ़ी क्लोज हैं. टाइगर की बहन कृष्णा और दिशा के बीच अच्छी दोस्ती है. पिछले साल दिशा और टाइगर मालदीव में वेकेशन पर पर भी गए थे. फ़ैंस इन दोनों की शादी का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
7- अली फ़ज़ल और ऋचा चड्ढा
बॉलीवुड एक्टर अली फ़ज़ल और ऋचा चड्ढा के रिश्ते से तो हर कोई वाक़िफ़ ही है. अली और ऋचा पिछले साल ही शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना गाइडलाइन्स की वजह से इन्होंने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी थी. मीडिया में ये ख़बरें भी हैं कि ये दोनों गुपचुप तरीके से शादी कर चुके हैं. इन ख़बरों में कितनी सच्चाई है ये तो बाद की बात है, लेकिन फ़ैंस इनकी शादी का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
8- तारा सुतारिया और आदर जैन
साल 2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली तारा सुतारिया जल्द ही ‘कपूर फ़ैमिली’ की बहू बनने जा रही हैं. तारा पिछले 4 सालों से रणबीर कपूर के कज़न अदार जैन को डेट कर रही हैं. तारा को अक्सर कपूर परिवार के फ़ैमिली फंक्शन में देखा जाता है, इसके अलावा इन दोनों को मालदीव वैकशन पर भी साथ देखा गया था.
कमेंट में बताइये इनके अलावा आप किन बॉलीवुड स्टार्स की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं?
ये भी पढ़ें: ओह बेटे! हॉलीवुड में रहते हैं, बॉलीवुड स्टार्स के ये 33 हमशक्ल