लाइट बंद करके, रात को दोस्तों के साथ हॉरर मूवीज़ तो ख़ूब देखी होंगी और सबसे ज़्यादा डरने वाले दोस्त को कई दिनों तक ख़ूब छकाया भी होगा. अब उसका फ़ायदा सामने आ रहा है.
मनोवैज्ञानिकों की एक टीम की एक नई स्टडी सामने आयी है जिसमें कहा गया है एक ख़ास तरह की फ़िल्में और टीवी सीरीज़ देखने वाले लोग कोरोना वायरस महामारी का बेहतर ढंग से सामना कर सकते हैं बजाय आम लोगों के.
रिसर्च करने वाले मनोवैज्ञानिकों ने 310 लोगों की फ़िल्मों की पसंद को देखा और उनसे सवाल किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि जिन लोगों को डरावनी फ़िल्में पसंद आती हैं उनमें COVID-19 जैसी महामारी के साथ मनोवैज्ञानिक रूप से निपटने की क्षमता थी. रिसर्च से ये बात सामने आयी कि डरावनी फ़िल्में पसंद करने वाले लोग कठिनाइयों से जल्दी उबरने की क्षमता रखते हैं. साथ ही एलियन-अटैक, महामारी की फ़िल्में, ज़ोंबी की फ़िल्में देखने वाले लोग कठिना परिस्थिति से जल्दी उबरने के साथ-साथ बेहतर तैयारी भी देखने को मिली.
Horror movie fans are better at coping with the coronavirus pandemic. People with an interest in dark side of life may be more psychologically resilient to the covid-19 pandemic. https://t.co/RbP9R1xH7C
— Jennifer Ouellette (@JenLucPiquant) July 2, 2020
It’s follow-up study to this: https://t.co/86YQKiCAIB
रिसर्चर्स ने बताया कि ऐसा नहीं की कोरोना महामारी से ऐसी फ़िल्में देखने वालों को फ़र्क़ नहीं पड़ेगा मगर आप लोगों की तुलना से उन्हें कम संघर्ष करना पड़ेगा यानी इन लोगों पर मनोवैज्ञानिक दबाव उतना नहीं पड़ेगा.
टीम के एक मेंबर के अनुसार ,”अगर आपने ऐसी फ़िल्में देखी हैं जिसमें महामारी फैली हुई है, बाहर से हमला हो गया है या ऐसी ही किसी बद से बद्तर हालातों का सामना करते हुए किसी को इन हालातों से बाहर आते हुए सैकड़ों बार देखा है तो आप यकीनन उन लोगों से बेहतर तैयार रहेंगे जिन्होंने कभी ऐसी फ़िल्में नहीं देखीं.”
आपने कौन कौन सी हॉरर मूवीज़ देख डाली हैं ज़रा हमें भी बताओ.