Farhan Akhtar Wedding: बॉलीवुड एक्टर फ़रहान अख़्तर (Farhan Akhtar) और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) बीती 19 फ़रवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस कपल ने अपने खंडाला वाले घर में फ्रेंड्स और फ़ैमिली की मौजूदगी में बेहद सिंपल तरीके से क्रिश्चियन वेडिंग की. फ़रहान और शिबानी की शादी में रिया चक्रवर्ती, ऋतिक रोशन, फ़राह ख़ान समेत कई सेलेब्स शामिल हुए. फ़रहान और शिबानी की इंटीमेट वेडिंग भले ही सादगी से हुई हो, लेकिन वेडिंग वेन्यू से लेकर डेकोरेशन तक, उनकी शादी की हर एक चीज़ ख़ूबसूरत थी.
फ़रहान और शिबानी के आउटफ़िट की बात करें, तो फ़रहान ने शादी के लिए ब्लैक टक्सीडो सूट पहना था. इसमें वो हैंडसम के साथ ही डैशिंग भी लग रहे थे. वहीं, शिबानी स्ट्रैपलेस रेड गाउन में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी. वेडिंग गाउन में उनकी ख़ूबसूरती की जितनी तारीफ़ की जाए, उतनी कम है. दोनों की शादी के बाद से उनकी वेडिंग के बारे में चर्चाओं का बाज़ार गरम था. बी-टाउन गलियारों से लेकर मोहल्ले की आंटियों की भी पंचायत का टॉपिक कपल की वेडिंग से आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रहा था.
इन्हीं सब सुर्ख़ियों पर विराम लगाते हुए मिस्टर और मिसेज़ अख़्तर ने सोशल मीडिया पर ऑफ़िशियली अपनी वेडिंग फ़ोटोज़ (Farhan Akhtar Wedding) शेयर कर दी हैं. तो फिर अब इंतज़ार किस बात का, चलिए फ़टाफ़ट कपल की शादी की तस्वीरों को देख लेते हैं.
Farhan Akhtar Wedding
ये दोनों कितने रोमांटिक हैं यार
आख़िरकार हमारी शादी हो गई
मुझे तो अभी भी यकीन नहीं हो रहा है
शादी के लिए इतनी एक्साइटमेंट होना नॉर्मल तो है ना?
मैं हूं पापा की परी, जो अपने ससुराल चली
किसी ने मेरी होने वाली बीवी को देखा क्या?
अब थोड़ा शर्माना भी तो ज़रूरी है
ये भी पढ़ें: Mouni Roy Wedding: देखिये मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार का वेडिंग एल्बम, चाह कर भी नज़रें हटेंगी नहीं
वो कौन सा जोक था, मुझे भी बता दो
आज मुझे डांस करने से कोई रोक कर तो दिखाए
WOW! ये देखो मुझे क्या मिला
जब कैंडिड मोमेंट्स की लाइन लगी पड़ी हो
आज से तुम सिर्फ़ मेरे हो
ये भी पढ़ें: अपनी अदाकारी से दिलों पर छाप छोड़ते हो तो फरहान हो तुम, आवाज़ से दिल जीत लेते हो तो फरहान हो तुम
कोई इन्हें जल्दी से Couple Goals का टैग दे दो यार
इतनी सारी सालियों के साथ आज तो मेरी लॉटरी लग गई
डांस करने का कोई मौका आज हाथ से नहीं जाने दूंगा
Let’s नाचो
शादी में हर एक चीज़ का परफ़ेक्ट होना इसे कहते हैं
हंसते और खिलखिलाते चेहरे
यहां तो सब मैचिंग-मैचिंग हैं
दूल्हे की मां की ख़ूबसूरती का कोई जवाब ही नहीं है
ये रही मेहमानों की सुरीली परफॉरमेंस
शादी में महफ़िल बनाने वाले दोस्त-यार ही तो हैं
इस फ़ैमिली फ़ोटो में सब कितने प्यारे लग रहे हैं
कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना
चलो सब लोग फ़नी पोज़ बनाओ
खुशियों के हसीं लम्हे
आज तेरा भाई जमकर नाचेगा
इसे कहते हैं हैप्पी फ़ैमिली
अरे मेरा गाउन तो पोंछा लगा रहा है
वाह मज़ा आ गया
Bye दोस्तों मैं शादी करने जा रही हूं
इन दोनों की वेडिंग फ़ोटोज़ सपनों वाली शादी से कम नहीं हैं.