बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. इस बार भी बच्चन साहब ने एक वीडियो शेयर किया है.
इस बीच बच्चन साहब ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ये बच्चा तो अपने बाप का भी बाप निकला!
T 3694 – Child is the Father of Man ! pic.twitter.com/iO8G9URmUz
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 19, 2020
इस वीडियो में बाप-बेटे की जोड़ी हारमोनियम पर गाने का रियाज़ करती नज़र आ रही है. इस दौरान ये बच्चा अपने पिता के साथ सुर से सुर मिलाता नज़र आ रहा है. क्लासिकल म्यूज़िक के एक ऊंचे आलाप के दौरान जैसे ही सुर हिले मासूम बच्चे ने पिता को डांट लगा दी.

इसके बाद पिता ने अपने सुर सही किए और फिर इन दोनों की जो जुगल बंदी बनी वो लाज़वाब थी. क़रीब साढ़े चार मिनट तक ये बच्चा अपने पिता के साथ जुगलबंदी करता रहा.
इस दौरान ये बच्चा पिता के साथ ही नहीं, बल्कि अकेले भी इस मुश्किल धुन को आसानी से गाता हुआ नज़र आ रहा है. कुल मिलकर इस बच्चे ने इतनी छोटी सी उम्र में जो समां बांधा है वो देखने लायक है.

बाप-बेटे की जुगलबंदी वाला ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. यूज़र्स इस पर ख़ूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
This is so great. Natya Sangit is one of the most difficult form of music due the lyrics and all the classical base. This guy is singing so effortlessly. And yes no chill!!!😆😍
— KCT (@ketaki0805) October 18, 2020
So https://t.co/P7oPfsYmtQ make my day.
— Partha Sundar Mohakud (@partha_sundar) October 18, 2020
Right? At such a young age perfect taal and sur. Imagine as he grows up.
— Sandhya (@TheRestlessQuil) October 18, 2020
this is precious, so precious
— Kusha Kapila (@KushaKapila) October 18, 2020
This wonder https://t.co/oHWoYtTpCo going to be a legend in classical singing .
— Ranjeet (@Ranjeet_1945_) October 19, 2020
This wonder https://t.co/oHWoYtTpCo going to be a legend in classical singing .
— Ranjeet (@Ranjeet_1945_) October 19, 2020
I love the kid & father music class but not you & you very well know the reason.
— Vishwanath Kannadiga (@OzVish1) October 19, 2020
Thali me ched hey. Pure heart nahi hey. Dhiktha kuch aur kartha kuch.
Such a delight to watch a child engaged in a productive and beautiful activity away from the virtual games that have invaded almost every home.
— Nabanita Dutta (@Nabanit90830820) October 20, 2020