इस साल जून में Madame Tussaud’s Museum भारत आ जाएगा. विश्व भर में इसकी कई ब्रांच हैं और भारत के कई सेलेब्स के वैक्स स्टेचू इसमें शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी, शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नाम Madame Tussaud’s Museum की शान हैं. लेकिन इन वैक्स स्टेचू को देखने के बाद हमें कुछ खटका.
ख़ास कर बिग बी के स्टेचू में कुछ अजीब था.
इसको हम जितनी बार देख रहे थे, ये अजीब चीज़ और अजीब हो रही थी.
आपको भी दिखा?
ध्यान से देखिये?
चलिए, हम बताते हैं.
अमिताभ बच्चन का चेहरा, उनके बजाये किसी और सेलिब्रिटी की तरह ज़्यादा लग रहा है.
ADVERTISEMENT
आप पहचान पाए, किसकी तरह?
बादशाह शाहरुख खान की तरह.
इस स्टेचू में अमिताभ बच्चन अपनी तरह तो नहीं, पर शाहरुख़ खान की तरह ज़्यादा लग रहे हैं.
हो सकता है स्टेचू बनाने वाले SRK का जबरा फैन हो.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़