Female Serial Killers In Bollywood: फ़िल्मों में हीरो, हीरोइन और विलेन का होना ज़रूरी होता है. विलेन भी अधिकतर कोई पुरुष ही होता है. बहुत सी फ़िल्मों में पुरुषों ने निगेटिव रोल निभाए हैं. मगर कुछ फ़िल्में ज़रा हट कर होती हैं. ऐसी फ़िल्मों में मुख्य ख़लनायक कोई पुरुष नहीं, बल्क़ि एक्ट्रेस होती है. विलेन भी कोई ऐसी-वैसी नहीं, बल्क़ि ‘क़ातिलाना’ विलेन. यानि, जो फ़िल्म में एक के बाद एक हत्याएं कर दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देती है. (Female Villains In Bollywood)

आज हम आपको ऐसी ही बॉलीवुड फ़िल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें एक्ट्रेस ने सीरियल किलर के रोल निभाए हैं- (Female Psycho Killers In Movies)

Female Serial Killers In Bollywood

1. प्रियंका चोपड़ा

अपने फ़िल्मी करियर के शुरूआती दौर में ही प्रियंका ने स्क्रीन पर निगेटिव शेड्स प्ले किए थे. मगर 7 ख़ून माफ़ में प्रियंका का रोल सबसे ख़तरनाक था. उन्होंने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई थी, जिसने अपने सभी 7 पतियों को मार डाला था. (Bollywood Serial Killer Films)

2. काजोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ‘गुप्त’ फिल्म में निगेटिव किरदार में दिखाई दी थी. इस फ़िल्म में भी वो अपने प्यार को पाने के लिए लोगों का क़त्ल करती है और उसे इसका कोई पछतावा भी नहीं होता.

3. उर्मिला मातोंडकर

‘कौन’ फ़िल्म को कौन भूल सकता है? राम गोपाल वर्मा की इस फ़िल्म में उर्मिला मातोंडकर के एक मानसिक रूप से अस्थिर सीरियल किलर बनी थीं. एक ऐसी साइको किलर, जो अपने घर आने वाले किसी भी व्यक्ति की हत्या कर देती है.

4. अनु अग्रवाल

अनु अग्रवाल ने फ़िल्म ‘ख़लनायिका’ में सीरियल किलर बनी थीं. उन्होंने एक ऐसी नैनी की भूमिका निभाई थी, जो जया प्रदा और जीतेंद्र के बच्चे की देखभाल करने आती है. मगर उसका असली मक़सद जया प्रदा से अपने पति की मौत का बदला लेना होता है.

5. अनीता हस्सनंदनी

फ़िल्म ‘कुछ तो है’ में अनीता हस्सनंदनी ने ख़तरनाक सीरियल किलर का रोल निभाया था. मूवी में वो तुषार कपूर से प्यार करती है और उसे पाने के लिए वो एक बाद एक हत्याएं करती जाती है. फ़िल्म में अंत तक लोग ऋषि कपूर को ही विलेन समझते रहते हैं, मगर जब हक़ीक़त सामने आती हैं तो सबसे होश उड़ जाते हैं.

ये भी पढ़ें: तैयार रहिए बॉलीवुड की इन 6 नई जोड़ियों को देखने के लिए, जो आपको राज-सिमरन की याद दिला देंगे