Film and web series directed by Hansal Mehta: Hansal Mehta एक अवार्ड विनिंग भारतीय फ़िल्म डायरेक्टर हैं, जो अपनी फ़िल्मों और वेब सीरीज़ के ज़रिये सामाजिक और राजनीतिक वास्तविकताओं को गहराई से दिखाने के लिए जाने जाते हैं. 2 जून यानी कल उनकी Netflix पर ‘Scoop’ नाम की वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई है, जो क्राइम रिपोर्टर ‘जिग्ना वोरा’ की ज़िंदगी पर आधारित है कि कैसे बेकसूर होने के बावजूद उन्हें एक दूसरे क्राइम रिपोर्टर की हत्या की साजिश के आरोप में जेल में डाल दिया जाता है.
इस फ़िल्म के ज़रिये हंसल मेहता ने पुलिस की नाकामी, बल्कि पत्रकारिता की असल दुनिया को भी दिखाने का काम किया है. वैसे Scoop के अलावा भी हंसल मेहता कई जबरदस्त फ़िल्में और वेब सीरीज़ बना चुके हैं, जिन्हें आपको ज़रूर देखना चाहिए.
आइये, अब क्रमवार नीचे जानते हैं Film and web series directed by Hansal Mehta
1. Scam 1992

Web Series directed by Hansal Mehta in Hindi: ये वेब सीरीज़ 2020 में आई थी, जो कि एक Financial Thriller Series है. ये वेब सीरीज़ Stock Market के Big Bull कहे जाने वाले हर्षद मेहता के द्वारा किए गए 4000 करोड़ के financial fraud पर बनी है. इस वेब सीरीज़ में हर्षद मेहता के आम से लेकर एक Stock Market के Big Bull बनने तक का सफ़र दिखाया गया है. इसमें प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता का किरदार निभाया है.
2. Faraaz

फ़राज़ हंसल मेहता द्वारा डायरेक्ट की गई एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है, जो 2022 में रिलिज़ हुई थी. इस फ़िल्म में फ़राज़ अयाज़ हुसैन नाम का एक बांग्लादेशी अमेरिकी छात्र 2016 के ढाका आतंकवादी हमले के बीच अपने दोस्तों की रक्षा करने की कोशिश करता नज़र आता है.
3. Aligarh

Manoj Bajpayee best films in Hindi: अलीगढ़ 2015 में आई एक Biographical Drama है, जिसमें मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव एक साथ नज़र आए. इस फ़िल्म को 20th Busan International Film Festival में भी दिखाया गया था.
ये फ़िल्म अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मराठी के प्रोफ़ेसर और Classical Modern Indian Languages Faculty के प्रमुख रामचंद्र सिरास की सच्ची कहानी है, जिन्हें नैतिकता के आधार पर निलंबित कर दिया गया था. सिरास को अपना घर छोड़ने के लिए मज़बूर कर दिया जाता है और काम से भी सस्पेंड कर दिया जाता है. उनकी प्राइवेसी के साथ छेड़छाड़ की जाती है. राजकुमार राव जो कि एक पत्रकार की भूमिका में हैं, उनसे सहानुभूति रखते हैं और फिर ये मामला कोर्ट जाता है.
4. CityLights

2014 में आई ये फ़िल्म British film Metro Manila की रीमेक है. ये फ़िल्म इंडियन आर्मी के एक ग़रीब पूर्व ड्राइवर की जद्दोजहद भरी ज़िंदगी पर है, जो अच्छी लाइफ़ के लिए राजस्थान से मुंबई आ जाता है. मुंबई में उसके साथ काफ़ी कुछ होता है, वो अपने परिवार के साथ कई परेशानियों से गुज़रता है और साथ ही धोखे का शिकार भी हो जाता है.
ये भी पढ़ें: जानिए असल ज़िंदगी में कौन है Jigna Vora, जिस पर बनी है Netflix की ‘Scoop’ Web Series
5. Shahid

Rajkummar Rao best films in Hindi: हंसल मेहता जिन फ़िल्मों के लिए जाने जाते हैं उनमें एक नाम 2012 में आई ‘शाहिद’ का भी है. इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि शाहिद आज़मी (राजकुमार राव) और उनका परिवार मुंबई दंगों के दौरान आतंकित है, जब सैकड़ों हिंदू और मुसलमान मारे गए थे.
बाद में वो कश्मीर जाता है और एक Terror Training Camp में कुछ समय बिताता है. लेकिन, जब वो मुंबई वापस आता है, तो उसे कुछ राजनेताओं की हत्या की साजिश के आरोप में Terrorist and Disruptive Activities (Prevention) Act, के तहत गिरफ़्तार कर लिया जाता है. अब उसके साथ आगे क्या होता है, वो फ़िल्म में ही पता चलेगा.
6. Dus Kahaniyaan

Films directed by Hansal Mehta in Hindi: ये 2007 में आई 10 छोटी-छोटी कहानियों का संकलन है. इस फ़िल्म को हंसल मेहता के अलावा और 5 डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है.
7. Dil Pe Mat Le Yaar!!

ये साल 2000 में आई हंसल मेहता द्वारा डायरेक्ट की गई एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है. इसमें एक्टर मनोज बाजपेयी के साथ तब्बू, सौरभ शुक्ला व आदित्य श्रीवास्तव ने भी काम किया है. ये फ़िल्म राम सरन पांडे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नौकरी के लिए मुंबई चला आता है और अपने परिवार से ये वादा करता है कि वो स्टेबल होने के बाद सभी को शहर बुला लेगा. अब आगे क्या होता है, वो फ़िल्म देखकर ही पता लगेगा.
ये भी पढ़ें: Adipurush: रिलीज़ से पहले ही ‘आदिपुरुष’ ने कमाए 432 करोड़ रुपये, जानिए कहां से की इतनी बंपर कमाई
8. Omerta

Rajkummar Rao best films in Hindi: Omerta 2017 में हंसल मेहता द्वारा निर्देशित एक Biographical Crime Drama Film फ़िल्म है. जो पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख़ पर बनी है. इस फ़िल्म में 1994 में भारत में विदेशी पर्यटकों के होते अपहरण को दिखाया गया है, जिसके लिए उमर को गिरफ्तार किया गया था. जेल में रहते हुए उसने 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या की साजिश रची गई थी.