Film Heyy Babyy Little Girl Vs Now: कुछ फ़िल्मों के कैरेक्टर्स ऐसे होते हैं जिनको सालों बाद भी याद करने से वो आंखों के सामने आ जाते हैं. ऐसी ही एक फ़िल्म है ‘हे बेबी’ (Heyy Babyy). निर्देशक साजिद खान द्वारा बनाई गई ये फ़िल्म 2007 में रिलीज़ हुई थी. जिसमें छोटी बच्ची ‘Angel’ फ़िल्म की मुख्य कलाकार थी.

फ़िल्म में एक्टर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और फ़रदीन खान 18 महीने की Angel को संभालने की कोशिश करते हैं. लेकिन नाकामयाब हो जाते हैं. कॉमेडी फ़िल्म ‘हे बेबी’ में 18 महीने की क्यूट Angel बचपन में जितनी प्यारी दिखती थीं. उतनी ही क्यूट बड़े होने पर भी दिख रही हैं. हाल ही में जुआना संघवी की तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें- जानिए ‘पठान’ में CBFC ने किन 12 सीन को काटा है, क्या दीपिका की बिकिनी सीन पर भी चली है कैंची

चलिए देखते हैं फ़िल्म ‘Heyy Babyy’ की क्यूट बच्ची अब कैसी दिखती है-

फ़िल्म ‘हे बेबी’ के Angel की क्यूट मुस्कराहट सबको बहुत पसंद है और फ़िल्म की Angel यानी जुआना संघवी आजकल सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रेंडिंग है. यूज़र्स उनकी हाल ही में, अपलोड हुई तस्वीर को काफ़ी पसंद कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BJs2DORgyzI/?hl=en

चलिए देखते हैं, वो अब कैसी दिखती हैं-

पूरे 25 साल के बाद, जुआना की नाईट क्लब की तस्वीर वायरल हुई और फ़ैंस जुआना को देखकर काफ़ी खुश हैं. जहां लोग कह रहे हैं कि उन्हें Angel को देखकर बहुत ख़ुशी हुई.

क्या आपको फ़िल्म ‘Hey Babyy’ की एंजेल याद है?