Film Maachis Then & Now: फ़िल्म ‘माचिस‘ (Maachis) 28 अक्टूबर 1996 को रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म को उस हिसाब से पूरे 26 साल हो चुके हैं. ये फ़िल्म एक पीरियड पॉलिटिकल थ्रिलर थी, जिसको गुलज़ार ने डायरेक्ट किया था. फ़िल्म में चंद्रचूर्ण सिंह, तबु, जिमी शेरगिल, ओम पुरी, कुलभूषण खरबंदा और कंवलजीत सिंह मुख्य भूमिका में थे.
फ़िल्म का हर एक किरदार इतना दमदार था कि फ़िल्म के 26 साल बीतने के बाद भी सारे किरदारों के चेहरे जस के तस आंखों के सामने घूमते हैं, जबकि, असल ज़िंदगी में सभी स्टार्स बहुत बदल चुके हैं.
Film Maachis Then & Now
ये भी पढ़ें: Then & Now Photos: इन तस्वीरों में देखिए 28 सालों में कितने बदल गए ‘मोहरा’ फ़िल्म के ये 10 स्टार्स
आइए, इन Then & Now तस्वीरों में देखते हैं कि आपके किरदार कितने बदल चुके हैं?
1. तबु (Tabu)
किरदार: वीरेंद्र कौर (वीरन)
2. चंद्रचूर्ण सिंह (Chandrachur Singh)
किरदार: कृपाल सिंह (पाली)
3. जिमी शेरगिल (Jimmy Sheirgill)
किरदार: जैमल सिंह (जिमी)
4. कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda)
किरदार: कमांडर
5. कंवलजीत सिंह (Kanwaljit Singh)
किरदार: (इंस्पेक्टर वोहरा)
6. राज उर्फ़ राजेंद्रनाथ जुत्सी (Rajendranath Zutshi)
किरदार: (जसवंत सिंह रंधावा, जस्सी)
7. रवि गोसेन (Ravi Gossain)
किरदार: कुल
फ़िल्म के किरदार की तरह ही 26 साल के बाद भी ये गाने आज भी हमारे दिलो दिमाग़ में बसे हुए हैं, सब गानों में सबसे ज़्यादा ‘पानी…पानी…रे!’ और ‘चप्पा…चप्पा..चरखा चले’ और ‘छोड़ आए हम वो गलियां…’ तीनों ही गाने हमारी ज़िंदगी का हिस्सा हैं और रहेंगे.
अपने तीनों फ़ेवरेट गानों को नीचे सुन सकते हैं:
ये भी पढ़ें: Then & Now Photos: इन तस्वीरों में देखिए 24 सालों में कितने बदल गए ‘सोल्जर’ फ़िल्म के 11 स्टार्स
धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के चलते फ़िल्म माचिस को मलेशिया में सेंसर बोर्ड द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था.
आपको बता दें, फ़िल्म ने कई अवॉर्ड जीते, जिनमें Filmfare के साथ-साथ तबु को बेस्ट एक्ट्रेस का National Award और Best Popular Film Providing Wholesome Entertainment के लिए National Award मिला था.
इसमें दिग्गज अभिनेता ओम पुरी ने सनातन का किरदार निभाया था, आज ओम पुरी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने निभाए किरदारों से वो हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे.