अनिल कपूर और अमरीश पुरी की सुपहिट फ़िल्म ‘नायक : द रियल हीरो’ याद है?
वो जो सूर्यवंशम के बाद सबसे ज़्यादा सोनी मैक्स पर आती है.
इस फ़िल्म को कोई भूल भी कैसे सकता है. वैसे जिस-जिस ने ये फ़िल्म देखी है, उन सभी लोगों के लिये एक ख़ुशख़बरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अब फ़िल्म का सीक्वल बनने जा रहा है.
यहीं नहीं, इस बार अनिल कपूर इस फ़िल्म में नायक नहीं, बल्कि विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे. अनिल के साथ ही फ़िल्म में आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस दिशा पटानी भी होगी. फ़िलहाल फ़िल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. रिपोट्स के मुताबिक, ‘नायक : द रियल हीरो’ के सीक्वल के प्रोड्यूसर लव रंजन हैं और डायरेक्श का जिम्मा मोहित सूरी के हाथों में हैं.
अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी के साथ ही फ़िल्म में कुणाल खेमू भी हैं, जो कलयुग के बाद दोबारा मोहित सूरी के साथ काम करने के लिये तैयार हैं. फ़िल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होगी, जिसकी लोकेशन गोवा, मॉरीशस और मुंबई है.
‘नायक : द रियल हीरो’ में अनिल कपूर के साथ अमरीश पुरी और रानी मुखर्जी थे. फ़िल्म में दिखाया गया था कि कैसे एक आम आदमी भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ खड़ा होता है और एक दिन का सीएम बन पूरा सिस्टम बदल देता है.
तैयार हो न अनिल कपूर को नेगेटिव रोल में देखने के लिये?