दिवाली के मौक़े पर हर साल कई फ़िल्म और सीरीज़ रिलीज़ होती हैं. इसलिये फ़िल्मी फ़ैंस के लिये त्योहार थोड़ा ज़्यादा ख़ास होता है. वैसे चिंता न करो. इस बार भी एंटरटेनमेंट जगत आपको निराश नहीं करने वाला. 2020 की दिवाली भी फ़ैंस के लिये ख़ास जाने वाली है, क्योंकि इस बार भी दिवाली पर कुछ फ़िल्म और सीरीज़ आपका फ़ुल एंटरटेनमेंट करने वाली हैं.
चलो… अब जानते हैं कि त्यौहार के मौक़े पर आप कौन सी फ़िल्म और सीरीज़ देख कर अपना एंटरटेनमेंट कर सकते हैं
1. लूडो
राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय, अभिषेक बच्चन और सान्या मल्होत्रा स्टारर ये फ़िल्म 12 नवंबर को Netflix पर रिलीज़ होगी.

2. ‘छलांग’
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म के लीड स्टार्स राजकुमार राव और नुसरत भरूचा हैं. फ़िल्म 13 नवंबर को Amazon Prime पर रिलीज़ की जाएगी.
We can take a leap of faith on this social comedy cos we know everything’s better with comedy 😗#ChhalaangOnPrime, November 13! #WorldPremiereOnPrime @ChhalaangFilm @RajkummarRao @Nushrratt @mehtahansal @ajaydevgn @luv_ranjan @gargankur @itsBhushanKumar pic.twitter.com/iSe3u16Yh7
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 9, 2020
3. सूरज पे मंगल भारी
मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख़ की ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का फ़ैसला किया गया. 15 नवंबर को मूवी आप अपने नज़दीकी सिनेमाहॉल में देख सकते हैं.
वेब सीरीज़
1. बिच्छू का खेल
दिव्येंदु शर्मा स्टारर ये सीरीज़ 18 नवंबर को Zee5 पर रिलीज़ की जाएगी.
फिलहाल इन फ़िल्मों और सीरीज़ की अधिकारिक पुष्टि की गई है. अगर आगे कोई अपडेट आता है, तो हम आप तक ख़बर ज़रूर पहुंचा देंगे.