64वें फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स के नोमिनेशन्स जारी कर दिए गए हैं. सुपरस्टार्स को टक्कर देते हुए इस बार नोमिनेशन्स में टैलेंट का भी वर्चस्व दिखा.
बेस्ट फ़िल्म के लिए अंधाधुन, बधाई हो, पद्मावत, राज़ी, संजू और स्त्री को नोमिनेट किया गया है.
बेस्ट फ़िल्म क्रिटिक्स अवॉर्ड के लिए रेस में अंधाधुन, बधाई हो के अलावा पटाखा, राज़ी, तुमबाड़, मंटो भी हैं.
बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल में शाहरुख खान(ज़ीरो), रणवीर सिंह(पद्मावत), रनबीर कपूर(संजू) और अक्षय कुमार(पैडमैन) के साथ ही रेस में हैं आयुष्मान खुराना(अंधाधुन) और राजकुमार राव(स्त्री)
वहीं बेस्ट एक्ट्रेस लीडिंग अवॉर्ड के लिए आलिया भट्ट (राज़ी), दीपिका पादुकोण(पद्मावत), नीना गुप्ता(बधाई हो), रानी मुखर्जी(हिचकी), तब्बू(अंधाधुन) को नोमिनेट किया गया है.
नोमिनेशन की पूरी सूचि यहां देख सकते हैं.
पूरी लिस्ट देखकर दिल को सुकून और आंखों को क़रार दोनों मिला. अगर शाहरुख खान को ज़ीरो के लिए नोमिनेट किया गया है, तो आयुष्मान ख़ुराना को भी नोमिनेशन मिला है. शाहरूख ने ज़ीरो में जो परफ़ॉरमेंस दी है, उससे कई अच्छा काम अन्य फ़िल्मों में किया है.