बॉबी देओल (Bobby Deol) ने साल 1995 में ‘बरसात’ फ़िल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने ‘गुप्त’, ‘सोल्जर’, ‘बादल’, ‘बिच्छू’, ‘अजनबी’, ‘हमराज़’ और ‘अपने’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में दी, लेकिन फिर एक के बाद एक फ़्लॉप फ़िल्मों ने उनका करियर चौपट कर दिया. इस बीच सलमान ख़ान मदद के लिए और उन्होंने बॉबी देओल को अपनी फ़िल्म ‘रेस’ में विलेन का रोल दिया. इस रोल ने बॉबी की किस्मत बदल दी. इसके बाद ‘Housefull 4′, ‘Class of 83’, ‘Love Hostel’, ‘Aashram’ फ़िल्मों और वेब सीरीज़ के ज़रिए बॉबी देओल ने फिर से अपना पुराना स्टारडम हासिल किया.

ये भी पढ़िए: साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut

beauty

बॉबी देओल (Bobby Deol) जल्द ही रणबीर कपूर और रश्मिका मंधाना स्टारर ‘एनिमल’ फ़िल्म में अहम किरदार निभाने जा रहे हैं. इस फ़िल्म में उनके लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी बज़ है. वो आज ‘बॉबी देओल’ से ‘लार्ड बॉबी’ बन चुके हैं. लेकिन लॉर्ड बॉबी ने अपने करियर में ऐसी कई फ़िल्मों के ऑफ़र ठुकरा दिए थे, जो बाद में सुपरहिट हिट बनी थीं. बॉबी को आज भी इसका मलाल है.

masala

1- Karan Arjun

ये बात शायद ही किसी को मालूम हो कि ‘करन अर्जुन’ पहले सनी देओल और बॉबी देओल को ऑफ़र हुई थी. लेकिन बॉबी देओल ने ये फ़िल्म इसलिए ठुकरा दी क्योंकि वो बॉलीवुड में सोलो डेब्यू करना चाहते थे. इसके बाद उन्होंने ‘बरसात’ फ़िल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी.

boxofficeworldwide

2- Pyaar Ishq Aur Mohabbat

सुनील शेट्टी, अर्जुन रामपाल, आफ़ताब शिवदासानी, कीर्ति रेड्डी और ईशा कोपिकर स्टारर ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही थी. इस मल्टीस्टारर फ़िल्म में सुनील शेट्टी वाला रोल पहले बॉबी देओल को ऑफ़र हुआ था, लेकिन उन्होंने ये रोल ठुकरा दिया था.

youtube

3- Yuva

अगर आपने अब तक साल 2004 में रिलीज़ हुई मणिरत्नम की पॉलिटिकल-एक्शन फ़िल्म ‘युवा’ नहीं देखी तो देख लीजिये. इस बेहतरीन फ़िल्म में बॉबी देओल को भी रोल ऑफ़र हुआ था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. बाद में इसे अभिषेक बच्चन ने निभाया. ये आज भी अभिषेक के करियर का बेस्ट रोल है.

sacnilk

4- Jab We Met

शाहिद कपूर और करीना कपूर की सुपरहिट फ़िल्म ‘जब वी मेट’ की पहली पसंद बॉबी देओल थे, लेकिन फ़िल्म के निर्देशक इम्तियाज़ अली के साथ किसी बात को लेकर हुई अनबन के बाद बॉबी ने फ़िल्म का ऑफ़र दिया था. इसी फ़िल्म ने शाहिद और करीना का करियर संवारा था.

newsnationtv

5- Highway

निर्देशक इम्तियाज़ अली ने साल 2014 में एक बार फिर से बॉबी देओल को अपनी फ़िल्म ‘हाईवे’ में लीड रोल देना चाहा लेकिन बॉबी ने ये ऑफ़र भी ठुकरा दिया था. इसके बाद फ़िल्म में रणदीप हूडा की एंट्री हुई और फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट रही.

hotstar

6- Yeh Jawaani Hai Deewani

साल 2013 में जब बॉबी देओल बेरोज़गार थे तब करण जौहर ने ‘ये जवानी है दीवानी’ फ़िल्म में रणबीर कपूर के दोस्त का रोल ऑफ़र किया था, लेकिन बॉबी ने ये रोल भी ठुकरा दिया, बाद में आदित्य रॉय कपूर ने ये किरदार निभाया था. फ़िल्म सुपरहिट रही थी.

filmfare

बॉबी देओल ने इसके अलावा ‘मिशन इस्तांबुल’, ‘चाइना टाउन’ और ‘एक विवाह ऐसा भी’ जैसी फ़िल्मों के ऑफ़र भी ठुकरा दिए थे.