होली दो तरह की होती हैं. एक रियल लाइफ़ वाली और एक फ़िल्मी होली. रियल लाइफ़ होली में फ़िल्मों जैसा तड़का और एंटरटेनमेंट नहीं होता, लेकिन ख़ुशियां और मज़ा भरपूर होता है. फ़िल्मों में होली के त्योहार को जिस तरीके से दिखाया जाता है, वो असल ज़िंदगी में बिल्कुल नहीं होता. अगर आपको भी ऐसा लगता है, तो आप हमारी बातों को अच्छे से समझेंगे. फ़िल्मी और रियल लाइफ़ होली में यही फ़र्क दिखाने के लिये हमने कुछ डिज़ाइन्स तैयार किये हैं.
इन Illustration के ज़रिये आप समझ सकते हैं कि फ़िल्मी होली और रियल लाइफ़ होली में कितना फ़र्क होता है:
1.

2.

ADVERTISEMENT
3.

4.

5.
ADVERTISEMENT

6.

7.

ADVERTISEMENT
8.

Designed By: Saloni Priya
ADVERTISEMENT
Illustration के बारे में अपनी राय कमेंट में बता सकते हैं. हैप्पी होली.
Lifeके और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़