मैं समय हूं… याद आया वो ग्रह-नक्षत्र वाला सीन? और समय के रूप में सुनाई देनी वाली वो भारी-भरकम आवाज़. उस समय तो हमारे जैसे कई बच्चों को लगता था कि समय की भी आवाज़ होती है!
बात हो रही है 90 के दशक के बेहद चर्चित टीवी कार्यक्रमों में से एक की… बात हो रही है महाभारत की. 90 के दशक यानि वो दौर जब टीवी पर नागिन और मक्खियों और जादू-टोने से पति को बचाने वाली औरतों का राज नहीं था. महाभारत…एक ऐसा धारावाहिक जिसे देखने के लिए टीवी वाले घरों में लोगों की भीड़ लग जाती थी, सड़कें खाली हो जाती थी, एक छोटा सा जश्न ही होता था इतवार के दिन.

बी.आर.चोपड़ा के महाभारत जैसा कोई दूसरा टीवी कार्यक्रम नहीं बना. उस वक़्त तक हर घर में कैबल नहीं था और ये शो भी डीडी पर ही आता था. शो को ख़त्म हुए सालों बीत गए हैं. बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि शो ख़त्म होने के बाद उसमें काम करने वाले अभिनेताओं की क्या प्रतिक्रिया थी या उन्हें कैसा लगा होगा.
कुछ दिनों पहले एक ट्विटर यूज़र ने महाभारत ख़त्म होने के बाद उसके ऐक्टर्स की प्रतिक्रिया का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. वीडियो काफ़ी भावुक है.
#MahaBharat – A TV serial that changed a generation of Indians.And this is how they said goodbye to each other after the final cut. pic.twitter.com/KXhFQnjdjS
— Kiran Kumar S (@KiranKS) March 3, 2018
वीडियो देखकर हम भी भावुक हो गये और बहुत से ट्विटर यूज़र्स भी. अलग-अलग यूज़र्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी-
1. भावुक दृश्य. इससे साफ़ ज़ाहिर हो रहा है कि उन महान किरदारों को निभाकर इन अभिनेताओं को भी एक अलग पहचान मिली.
Very emotional!! Just shows how much these actors got identified with the great personages they represented on the screen.
— BhagavadGeethaamrith (@Geethaamritham) March 3, 2018
2. अगर हमारी जेनेरेशन को महाभारत की जानकारी है, तो इस सीरियल की वजह से है.
If our generation knows Mahabharata thanks to this serial
— reshma hitesh (@drresh) March 3, 2018
3. Total Nostalgia!
I know ☺ Total nostalgia
— bithika (@bithika11) March 3, 2018
4. मैंने तुरंत कुछ Episodes देखे. पुराने दिन याद आ गये. बचपन में मैं इसे अपनी नीली स्क्रीन वाली Keltron BW TV पर देखता था तो कभी-कभी पड़ोसी की कलर टीवी पर. वो भी क्या दिन थे!
Immediately watched few episodes..recollected my old days ..During my childhood watched this in my Keltron BW tv with blue screen on it..Some times color tv in my neighbors house..wow those days r great..☺☺☺
— Raghu (@Raghu6515) March 4, 2018
5. इन्हें मानवीय रिश्तों में कितना विश्वास था. बस एक जेनेरशन पहले.
God, how much they valued human relationships. All just a generation back.
— LalithaLakshmi (@lalitha_jr) March 3, 2018
6. मेरा सबसे पसंदीदा सीरियल. महाभारत में जीवन संदेश हैं. मेरे पास पूरी सीरीज़ है और मैं इसे देखते-देखते थकती भी नहीं. ये यूटयूब पर भी है.
My top favorite serial EVER. Mahabharat is filled with life lessons 🙏🙏
I have the entire series and don’t tire of watching it. It’s on YouTube as well 🤗.— Eternal (@KiddyOm) March 4, 2018
7.
इससे अच्छा सीरियल भारत में हो ही नहीं सकता भीष्म पितामह कृष्ण अर्जुन किरदार बड़े अच्छे ढंग से निभाई हैं सभी को हाथ जोड़कर प्रणाम
— Rahul Kumar (@rahulku244255) March 4, 2018
वो दौर अच्छा था, कम से कम हक़ीक़त से इतर चीज़ें कम थी. अब तो टीवी देखने का मन ही नहीं करता.