Find The Odd One Out: बॉडी को फ़िट रखनी है तो शरीर का चलना बेहद ज़रूरी है. अगर माइंड को तंदरूस्त रखना है तो दिमाग़ का काम करना भी उतना ही ज़रूरी है. शरीर के लिए तो जिम आप चले ही जाते होंगे, मगर दिमाग़ का क्या? कहीं ऐसा न हो कि शरीर आपका सांड हो जाए और बुद्धि बैल. वैसे चिंता की बात नहीं है. हम ऐसा नहीं होने देंगे. बस आपको करना इतना है कि हम जो पहेलियां आपको दे रहे हैं, उन्हें सुलझाने की ज़हमत उठाइए. नीचे दी गई तस्वीरों को ताड़िये और उनमें से Odd की पहचान कर डालिए.
नीचे दी गई तस्वीरोंं में उस चीज़ की पहचान करें, जो बाकियों से अलग है- (Find The Odd One Out)
1. इनमें से 1 बिल्ली बाकियों से अलग है.
सही जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
2. ढूंढों अलग कांटा, नहीं तो पड़ेगा…
सही जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
3. ध्यान से देखो, एक Odd नज़र आ जाएगा.
सही जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
4. कोई एक तो इनके बीच का नहीं है.
सही जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
5. अलग फूल नहीं खोज पाए, तो फ़ूल कहलाओगे.
सही जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
6. चलो मेरे चीतों इनमें से डिफ़रेंट ‘शेर’ खोज निकालो.
सही जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
7. वो कौन सी चीज़ है, जो इस लिस्ट में बाकियों से अलग है?
सही जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
8. सभी जानवर हैं, मगर फिर भी एक दूसरोंं से अलग हैं.
सही जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: इन 18 तस्वीरों में Odd को पहचानें और साबित करें कि आपकी नज़र किसी चील से कम नहीं
Odd खोजते-खोजते आंखें तो नहीं चकरा गईंं?