Find the Odd Ones Out: बहुत से तुर्रम खां ये दावा करते हैं कि वो उड़ती चिड़िया के पर गिन लेते हैं. मगर हक़ीक़त में उन्हें सामने रखी चीज़ तक नज़र नहीं आती. अब चील माफ़िक नज़र होना कोई हलवा तो है नहीं. मगर फिर भी अगर आपको लगता है कि आप महा ताड़ू प्राणी हैं, तो फिर आज की पहेलियां आपकी पैनी नज़रों का बखूबी इम्तिहान लेंगी.
बस आपको करना इतना है कि नीचे दी गई तस्वीरों को ध्यान से देखना है और उनमें से उस चीज को पहचानना है, जो बाकियों से अलग है.
Find the Odd Ones Out-
1. इस तस्वीर में आपको कहीं नाशपाती दिखी?

सही जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
2. एक बिल्ली ने काले और हरे रंग का रूमाल बांधा हुआ है.

सही जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
3. बिना चोंच वाला उल्लू नज़र आया?

सही जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
4. इनमें से एक कुत्ता बाकियों से अलग है.

ADVERTISEMENT
सही जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
5. क्या आप अलग-अलग रंग के कानों वाले लामा को ढूंढ सकते हैं?

सही जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
6. इनमें से एक मछली उल्टी है. दिखी?

सही जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
7. उस बिल्ली को ढूंढिए, जिसकी मूंछें बाकियों से लंबी हैं.

सही जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
8. इस तस्वीर में एक जिन छिपा हुआ है.

ADVERTISEMENT
सही जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: इन 7 मज़ेदार Puzzles को Solve कर लीजिये, दिमाग की कसरत हो जाएगी और IQ बढ़ जायेगा
कितने जवाब ढूंढ पाए?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़