नोएडा पुलिस ने ‘वन्यजीव संरक्षण मामले’ में Bigg Boss OTT विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एल्विश पर तस्करी से लेकर ग़ैर-क़ानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित कराने का आरोप है. एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस में शिकायत दी थी, जिसके आधार पर नोएडा पुलिस ने ये कार्रवाई की और नोएडा के सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ़्तार किया. पुलिस को यहां से ‘स्नेक वेनम’, ‘5 कोबरा’, ‘1 अजगर’, ‘2 दुमहा सांप’, ‘1 घोड़ा पछाड़ सांप’ बरामद हुए हैं.

नोएडा पुलिस ने जिन 5 लोगों को गिरफ़्तार किया है, उनके नाम राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ हैं. FIR की कॉपी में आरोपियों की सूची में एल्विश यादव का नाम भी दर्ज है. पीपल फॉर एनिमल में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने ये FIR दर्ज कराई है. गौरव को जानकारी मिली थी कि यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा के फ़ार्म हाउसों में अपने साथियों के साथ मिलकर स्नेक वेनम व ज़िंदा सांपों के साथ वीडियो शूट करते हैं और गैर-क़ानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजन भी करते हैं.

ये पहला मामला नहीं है जब यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम किसी कंट्रोवर्सी में आया है. वो इससे पहले भी इन कंट्रोवर्सीज़ में फंस चुके हैं.

1- एल्विश-स्वरा कंट्रोवर्सी

शाहीन बाग़ CCA प्रोटेस्ट के दौरान एल्विश यादव ने इसके समर्थन में आने वाले बॉलीवुड स्टार्स के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल रखा था. इस दौरान उन्होंने अपने एक YouTube वीडियो में स्वरा भास्कर के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी कर दी थी. इस मामले में स्वरा ने एल्विश के ख़िलाफ़ FIR भी दर्ज कराई थी.

2- एल्विश-ध्रूव राठी कंट्रोवर्सी

अलग अलग विचारधाराओं के यूट्यूबर होने की वजह से एल्विश यादव और ध्रूव राठी के बीच कई कंट्रोवर्सीज़ हो चुकी हैं. एक दूसरे की विचारधारा और कॉन्टेंट को लेकर दोनों कई बार आपने-सामने आ चुके हैं. ध्रूव राठी कई बार एल्विश यादव पर वीडियो के ज़रिए धमकाने और गंदी भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप लगा चुके हैं.

3- एल्विश-आशिका कंट्रोवर्सी

एल्विश यादव ने साल 2021 में अपने एक यूट्यूब वीडियो में आशिका भाटिया को Roast करते हुए बॉडी शेमिंग की थी. इस पर आशिका ने एल्विश को हिदायत देते हुए कहा था कि आगे से अगर कभी उन पर टिप्पणी की तो वो उनके ख़िलाफ़ लीगल एक्शन ले सकती हैं. इस कंट्रोवर्सी के चलते ही आशिका को एल्विश के सामने Bigg Boss में बतौर ‘वाइल्ड कार्ड एंट्री’ लाया गया था.

indiaforums

4- एल्विश-पत्रकार कंट्रोवर्सी

एल्विश यादव पर Bigg Boss में लेने से कुछ समय पहले एक पत्रकार धमकी देने के आरोप लगाए थे. दरअसल, जयपुर फ़ैन मीट के दौरान बिहार का एक पत्रकार एल्विश का इंटरव्यू लेना चाहता था, लेकिन किसी बात को लेकर इनके बीच तू-तू मैं मैं हो गई और इंटरव्यू नहीं हो पाया. इसके बाद पत्रकार ने एल्विश यादव पर धमकाने के आरोप लगाए थे.

https://www.youtube.com/watch?v=70FLZzPeegQ

5- एल्विश-अभिषेक कंट्रोवर्सी

बिग बॉस में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान की दोस्ती दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. लेकिन बिग बॉस हॉउस से बाहर निकलते ही इनकी दोस्ती टूट गयी. अभिषेक द्वारा एल्विश के ख़िलाफ़ पैसे देकर नेगेटिव कैंपेन चलाने को इनकी दोस्ती टूटने का कारण बताया गया था, लेकिन अभिषेक ने उल्टा एल्विश पर आरोप लगाए कि वो अपने फ़ैंस की मदद से उनकी इमेज ख़राब करने में लगे हुए हैं.

6- एल्विश-G20 कंट्रोवर्सी

हाल ही में एक न्यूज़ काफ़ी वायरल हुई थी, जिसमें कुछ लोग G20 Summit के दौरान पौधे चोरी करते दिखाई दिए थे. इस मामले में एल्विश यादव का नाम सामने आया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, गमले चुराकर जिस गाड़ी में रखे गए थे, एल्विश के किसी पुराने वीडियो में इसी नंबर प्लेट के साथ गाड़ी देखी गई थी. इस मामले में सफाई देते हुए एल्विश ने कहा था कि ‘ये उनकी गाड़ी नहीं है’.

इनके अलावा भी कृष्णा अभिषेक, मनीष पॉल, आसिम रियाज़, केआरके समेत कई सेलेब्स हैं जिनके साथ एल्विश यादव की कंट्रोवर्सी ने काफ़ी माहौल बनाया था. एल्विश यादव पर तेज़ रफ़्तार से कार चलाने, बिना परमिशन पोस्टर्स लगाने और सोशल गैदरिंग करने के मामले भी हैं.

ये भी पढ़िए: एल्विश यादव की Bigg Boss OTT 2 में एंट्री, जानिए कौन है ये Youtube स्टार जो गमला चोरी में भी फंसा था