बॉलीवुड सेलेब्स के पास एक से एक महंगी गाड़ियां हैं. Bugatti, Bentley, Audi से लेकर Rolls Royce तक, एक से एक लक्ज़री गाड़ियां स्टार्स के पार्किंग में मौजूद हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख़ ख़ान के पास 12 करोड़ की Bugatti Veyron है और अक्षय कुमार के पास 9.50 करोड़ की Rolls Royce Phanton VII.
1. अमिताभ बच्चन- Fiat
अभिनय की दुनिया में अपना नाम अमर करने वाले अमिताभ बच्चन ने एक्टिंग से मिले पैसों से सबसे पहले सेकेंड हैंड Fiat ख़रीदी थी. अमिताभ ने ये गाड़ी मुंबई से नहीं कोलकाता से ख़रीदी थी क्योंकि वहां वो मुंबई से सस्ती मिल रही थी.
2. शाहरुख़ ख़ान- Omni
शाहरुख़ ख़ान के पास एक से एक बेशक़ीमती गाड़ियां हैं, एक रिपोर्ट के मुताबिक़, वो एकमात्र ऐसे सेलेब हैं जिनके पास, Bugatti Veyron है. शाहरुख़ की पहली गाड़ी थी, Omni जो उन्हें उनकी मां ने तोहफ़े में दी थी.
3. प्रियंका चोपड़ा- Mercedes Benz S-Class
प्रियंका चोपड़ा की गराज में भी एक से एक लक्ज़री और महंगी गाड़ियां, जैसे- Rolls Royce Ghost, Mercedes S 650 Maybach, BMW 7 और Porsche Cayenne Series हैं. प्रियंका की पहली गाड़ी थी Mercedes Benz S-Class Sedan.
4. अक्षय कुमार- Fiat
कई लक्ज़री गाड़ियों के मालिक अक्षय कुमार की पहली गाड़ी Fiat थी. अक्षय कुमार अपनी पहली ड्राइव में इस गाड़ी को शिरडी लेकर गए. एक रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार ने कई सालों तक इस गाड़ी का इस्तेमाल किया और उन्होंने अभी भी इसे संभाल कर रखा है.
5. काजोल- Maruti Suzuki 1000
काजोल की सबसे पहली गाड़ी Maruti Suzuki 1000 थी. काजोल ने अपनी गाड़ी के साथ सोशल मीडिया पर फ़ोटो डालते हुए उसे अपना पहला प्यार बताया था.
6. सलमान ख़ान- Second Hand Herald
सलमान ख़ान की पहली गाड़ी थी एक सेकेंड हैंड Herald. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस गाड़ी को ऋषि कपूर ने 1985 में आई फ़िल्म ‘ज़मान’ में इस्तेमाल किया था. सलिम ख़ान ने इस फ़िल्म की कहानी लिखी थी और फ़िल्म पूरी होने के बाद ये गाड़ी सलमान ख़ान को दी गई थी.
7. कटरीना कैफ़- Audi Q7
कटरीना ने जो पहली गाड़ी ख़रीदी और सालों तक चलाई वो थी Audi Q7. इसके अलावा कटरीना के पास Land Rover Range Rover Vogue LWB और Mercedes ML 350 भी है.
8. आलिया भट्ट- Audi A6
2015 में आलिया भट्ट ने अपनी पहली गाड़ी की जानकारी ख़ुद दी थी. आलिया ने ग्रे रंग की Audi A6 ख़रीदी थी. आलिया के पास BMW 7- Series, Audi Q7 और Land Rover Range Rover Vogue भी है.
9. दीपिका पादुकोण- Audi Q7
दीपिका के पास Mercedes-Maybach S500 जैसी लक्ज़री गाड़ियां हैं लेकिन उनकी पहली गाड़ी थी, Audi Q7. दीपिका कई सालों तक रोज़ इस गाड़ी का इस्तेमाल करती थी.
10. सारा अली ख़ान- Honda CR-V
सारा की पहली गाड़ी थी Honda CR-V जिसे वो रोज़ इस्तेमाल करती थीं. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अब वो Jeep Compass का इस्तेमाल करती हैं.
11. कंगना रनौत- BMW 7 Series
तीखी टिप्पणियों के लिए मशहूर हो चुकी कंगना ने एक से एक फ़िल्में की हैं. कंगना की पहली गाड़ी थी BMW- 7 Series Sedan. कंगना हर जगह इसी गाड़ी में नज़र आती थीं और रोज़ की आवाजाही में भी इसी गाड़ी का इस्तेमाल करती थीं. कंगना के पास कई महंगी गाड़ियां हैं.
पेशकश कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में बताइए.