Lakme India: टाटा गुप के चेयरमैन रहे जेआरडी टाटा (JRD Tata) ने जब देश की पहली कॉस्‍मेटिक कंपनी की शुरुआत की थी तब किसी सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन ये दुनिया का सबसे मशहूर ब्रांड बन जाएगा. सन 1952 में जब इस कॉस्‍मेटिक कंपनी की शरुआत हुई तब इसका नाम Laxmi था, जिसे आज हम Lakme के नाम से जानते हैं. दरअसल, जेआरडी टाटा को फ्रेंच भाषा काफ़ी पसंद थी और फ्रेंच में ‘लैक्‍मे’ का मतलब ‘लक्ष्‍मी’ होता है. श्‍यामोली वर्मा (Shyamoli Varma) ही लैक्‍मे इंडिया (Lakme India) की पहली विज्ञापन गर्ल थी.

ये भी पढ़िए: जानिए 70’s की पॉपुलर ‘लिरिल गर्ल’ Karen Lunell आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं?

Pinterest

श्‍यामोली वर्मा (Shyamoli Varma) भारत की पहली सुपरमॉडल के तौर पर जानी जाती हैं. उन्‍होंने ही पहली बार लैक्‍मे इंडिया (Lakme India) का विज्ञापन किया था. इसीलिए श्‍यामोली वर्मा को आज First Lakme Girl के नाम से भी जाना जाता है. श्‍यामोली ने बतौर मॉडल लैक्‍मे के साथ दर्जनों किये. मॉडलिंग की दुनिया में राज करने के बाद उन्होंने फ़िल्मों में कदम रखा. श्‍यामोली को ‘कामसूत्र गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता है.

Adglitz

श्‍यामोली वर्मा (Shyamoli Varma) का जन्म 11 दिसंबर 11 1953 को पुणे में हुआ था. उनके पिता भारतीय सेना में लेफ़्टिनेंट कर्नल थे. स्कूली शिक्षा पुणे से हासिल करने के बाद श्यामोली आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई आ गईं. 1970 के दशक में मुंबई के Sophia College for Women से ग्रेज्युएशन करने के बाद श्‍यामोली पुणे में टेलीफ़ोन ऑपरेटर की नौकरी करने लगीं.

बात 1970 के दशक की है. जेआरडी टाटा के स्वामित्व वाली Lakme Cosmetics अपने विज्ञापनों के ज़रिए देश में सौंदर्य प्रसाधनों को लेकर नेगिटिव सोशल टैबू को दूर करना चाहती थी. ऐसे में उन्हें विज्ञापन के लिए एक मॉर्डन ख़यालों वाली लड़की की तलाश थी. पुणे में एक दिन देश के मशहूर फ़ैशन कोरियोग्राफ़र जेनी नौरोजी के असिस्टेंट की नज़र जब श्‍यामोली पर पड़ी तो उन्हें श्‍यामोली को Lakme Cosmetics के विज्ञापन का ऑफ़र दे दिया. इसके बाद श्‍यामोली को ‘लक्मे कॉस्मेटिक्स’ के साथ 3 साल के मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट के लिए साइन कर लिया गया.

lokmat

श्‍यामोली बनीं पहली ‘लैक्मे गर्ल’

साल 1970 के दशक में Lakme Cosmetics ने श्‍यामोली वर्मा को अपना पहला ब्रांड अबेस्डर बनाया. लैक्मे के विज्ञापनों ने श्‍यामोली को ‘लैक्मे गर्ल’ के रूप में घर-घर में मशहूर कर दिया. भारत में जब ‘कॉस्मेटिक्स’ एक ‘टैबू’ के तौर पर जाना जाता था तब श्‍यामोली वर्मा ने कई कॉस्मेटिक्स ब्रांड्स के विज्ञापन करके देश की इस छवि को तोडा था. इसके बाद तो वो देश में कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स के विज्ञापनों के लिए मशहूर हो गईं. मॉडलिंग उद्योग में 1 साल के बाद ही श्‍यामोली Nescafe और दूरदर्शन नेटवर्क के विज्ञापनों में भी दिखाई देने लगीं.

wikipedia

इन इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ किया काम

श्‍यामोली वर्मा (Shyamoli Varma) ने Lakme Cosmetics के बाद फ़्रेंच फ़ैशन डिज़ाइनर Pierre Cardin के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया. श्‍यामोली सन 1980 में पेरिस चली गईं. पेरिस में रहकर उन्होंने Yves Saint Laurent, Chanel, Vogue, Maxim, Karl Lagerfeld, Max Mara, Comme des Garcons समेत कई अन्य टॉप फ़ैशन ब्रांड्स के साथ भी काम किया. इसके बाद वह 1989 में वापस पुणे आ गईं और फ़ैशन कोरियोग्राफ़र के तौर पर करियर शुरू कर दिया.

wikipedia

इन फिल्मों में आ चुकी है नज़र

श्‍यामोली वर्मा (Shyamoli Varma) ने साल 1996 में बहुचर्चित Kama Sutra: A Tale of Love फ़िल्म में काम किया था. इसके बाद वो साल 2001 में Everybody Says I’m Fine! फ़िल्म में नज़र आयीं. जबकि उनकी पहली और आख़िरी बॉलीवुड फ़िल्म 2005 में रिलीज़ हुई ‘रोग’ थी. इस फ़िल्म के हीरो इरफ़ान ख़ान थे.

opinionexpress

अब कहां हैं श्‍यामोली वर्मा ?

श्‍यामोली वर्मा (Shyamoli Varma) ने अभिजीत चटर्जी से शादी की है. अभिजीत और श्‍यामोली की एक बेटी है, जिसका नाम आकांक्षा है. श्‍यामोली वर्मा अब 64 साल की हो चुकी हैं और पुणे में रहती हैं. बतौर फ़ैशन कोरियोग्राफ़र वो भारत, फ़्रांस और जर्मनी में कई प्रदर्शनियों का आयोजन कर चुकी हैं. इसके अलावा वो फ़ैशन इंस्टीट्यूट,फ़ैशन डिज़ाइनर्स और ट्रेड फ़ेयर्स के लिए भी कोरियोग्राफ़ी कर चुकी हैं.

ये भी पढ़िए: जानिए 90s के हिट सॉन्ग Humma Humma व O Meri Munni के सिंगर Remo Fernandes अब कहां हैं