लंबे समय से मेघना गुलज़ार की फ़िल्म ‘छपाक’ की चर्चा हो रही है. चर्चा इसलिये, क्योंकि ये फ़िल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िंदगी पर आधारित है और लक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं दीपिका पादुकोण.
फ़िलहाल फ़िल्म की डायरेक्टर मेघना गुलज़ार ने फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक जारी किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण बिल्कुल दीपिका पादुकोण जैसी नहीं लग रही हैं.
मतलब ये देखिये:
इस तस्वीर को देखने के बाद बस यही कहेंगे कि इतना चैलेंजिग किरदार लेने के लिये दीपिका की हिम्मत को सलाम. इसके साथ ही लक्ष्मी अग्रवाल यानि मालती के किरदार को रियल दिखाने के लिये मेघना गुलज़ार की भी जितनी तारीफ़ की जाये कम है.
‘छपाक’ की पहली झलक इतनी दमदार है, तो पूरी फ़िल्म कैसी होगी. इसके लिये इंतज़ार करना काफ़ी मुश्किल हो रहा है. छपाक 10 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होगी.