बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान एक वॉरियर हैं.

नहीं ये नहीं, ये वारियर है

ये वाले :

youngisthan

इसकी एक झलक आपको उनके द्वारा हाल ही में शेयर की गई फ़ोटो में भी देखने को मिल जाएगी. इरफ़ान ने ये तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वो जिंदगी से संघर्ष करते हुए मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं.

इरफ़ान खान इन दिनों लंदन में कैंसर का इलाज करा रहे हैं. जब से वो लंदन गए हैं, उनकी एक भी तस्वीर सामने नहीं आई. हाल ही में उन्होंने अपनी ट्विटर डिस्पले पिक्चर बदली है. इस तस्वीर में कमज़ोर तो दिख रहे हैं, लेकिन उनका हौसला कम नहीं हुआ है. इसे आप उनके चेहरे पर आई मुस्कान से महसूस कर सकते हैं.

इरफ़ान को इसी साल मार्च में पता चला था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है. इस बात को उन्होंने फ़ैंस के साथ सोशल मीडिया के ज़रिये शेयर किया था. तभी से ही पूरी इंडस्ट्री और उनके फ़ैंस इरफ़ान के जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं.

जिस जज़्बे के साथ इरफ़ान खान इस दुर्लभ बीमारी से लड़ रहे हैं, वो हर कैंसर पीड़ित को संबल देने का काम करेगा. उम्मीद है वो बहुत जल्द ठीक होकर पर्दे पर वापसी करें.

Get Well Soon Irrfan Khan!