बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान एक वॉरियर हैं.
नहीं ये नहीं, ये वारियर है
ये वाले :
इसकी एक झलक आपको उनके द्वारा हाल ही में शेयर की गई फ़ोटो में भी देखने को मिल जाएगी. इरफ़ान ने ये तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वो जिंदगी से संघर्ष करते हुए मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं.
— Irrfan (@irrfank) March 16, 2018
इरफ़ान खान इन दिनों लंदन में कैंसर का इलाज करा रहे हैं. जब से वो लंदन गए हैं, उनकी एक भी तस्वीर सामने नहीं आई. हाल ही में उन्होंने अपनी ट्विटर डिस्पले पिक्चर बदली है. इस तस्वीर में कमज़ोर तो दिख रहे हैं, लेकिन उनका हौसला कम नहीं हुआ है. इसे आप उनके चेहरे पर आई मुस्कान से महसूस कर सकते हैं.
इरफ़ान को इसी साल मार्च में पता चला था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है. इस बात को उन्होंने फ़ैंस के साथ सोशल मीडिया के ज़रिये शेयर किया था. तभी से ही पूरी इंडस्ट्री और उनके फ़ैंस इरफ़ान के जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं.
“Mai apne hi mann ka hosla hoon, hai soya jahan par main jagaa hoon,
Peeli seher ka nasha hoon,Madhosh tha ab yahan hoon” ~ https://t.co/CR94sN7UhG #KarwaanJukebox@raiisonai @RonnieScrewvala @MrAkvarious @prateekkuhad @dulQuer @mipalkar @RSVPMovies @IshkaFilms @TSeries— Irrfan (@irrfank) July 13, 2018
जिस जज़्बे के साथ इरफ़ान खान इस दुर्लभ बीमारी से लड़ रहे हैं, वो हर कैंसर पीड़ित को संबल देने का काम करेगा. उम्मीद है वो बहुत जल्द ठीक होकर पर्दे पर वापसी करें.
Get Well Soon Irrfan Khan!