First Time VFX Used In This Bhojpuri Film: खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के बहुत ही पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने 2018 में एक फ़िल्म की थी. ये फ़िल्म थोड़ा हटके थी, क्योंकि पहली बार भोजपुरी सिनेमा में VFX का इस्तेमाल किया गया था. हालही में, रिलीज़ हुई फ़िल्म आदिपुरुष (Film Adipurush) के VFX पर भी काफ़ी बातचीत चल रही है. जहां कहा जा रहा कि डायलॉग्स से लेकर फ़िल्म के VFX तक बहुत वाहियात हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं आपको इस VFX वाली भोजपुरी फ़िल्म के बारे में (First Time VFX Used in Bhojpuri Films)-

ये भी पढ़ें: काश! ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने ये 10 फ़िल्में देखी होतीं, कुछ नहीं तो ढंग का VFX ही दे पाते

आइए बताते हैं कौनसी भोजपुरी फ़िल्म में सबसे पहले VFX इस्तेमाल हुआ था (First Time VFX Used In This Bhojpuri Film)-

फ़िल्म आदिपुरुष (Film Adipurush) करोड़ों के बजट पर बनी फ़िल्म वो जादू नहीं दिखा पाई, जो 2018 में रिलीज़ हुई भोजपुरी फ़िल्म ‘नाग देव’ ने कर दिखाया था. इस फ़िल्म में शिवानी एक नॉर्मल इंसान ही होती है. लेकिन समय-समय पर उसके साथ कुछ ऐसे हादसे होते हैं. जो उसे बदल देते हैं. वहीं दूसरी तरफ फ़िल्म में नाग देव और त्रिकाल भी अलग भूमिका निभा रहे होते हैं.

इस फ़िल्म में 40% VFX इस्तेमाल हुआ था

2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘नागदेव’ में पॉपुलर एक्टर खेसारी और काजल राघवानी ने अहम किरदार निभाया था. फ़िल्म में नागलोक, त्रिकाल देव, नागिन, नाग और भगवान शिव को दिखाया गया है. रिलीज़ के दौरान ऑडियंस के अंदर इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी क्रेज़ देखा गया. कास्टिंग से लेकर फ़िल्म के VFX और CGI की भी तारीफ़ की गई.

देव पांडे थे फ़िल्म के निर्देशक

देव पांडे भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशकों में से एक हैं. जिन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्में बनाई हैं. बात करें फ़िल्म ‘नाग देव’ की तो इसमें आपको ख़ूबसूरत झरने, नदी, पहाड़, पानी पर ट्रांज़िशन, खेसारी लाल यादव का शानदार ट्रांसफॉर्मेशन और शानदार प्लॉट और स्टोरी भी देखने को मिलेगी, जो कि लोगों को बहुत पसंद आया.

इस फ़िल्म के VFX पर काम चिंकू साहू के AD Studio ने किया था. जो बहुत ही ज़बरदस्त था.

क्या आपने ये फ़िल्म देखी है ?