‘स्कैम 1992’ 2020 की बेस्ट सीरीज़ में से एक है. दमदार कहानी और प्रतीक गांधी की एक्टिंग ने कमाल ही कर दिया. हर्षद मेहता की ज़िंदगी पर बनी ये सीरीज़ सुचेता दलाल और देबाशीष बासु की किताब ‘The Scam: Who Won, who Lost, who Got Away’ पर आधारित है. इसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है.

सीरीज़ का निर्देशन हो या प्रतीक गांधी की अदाकारी. पर्दे पर देख कर ऐसा लगा, जैसे किसी ने हर्षद मेहता को फिर से जीवित कर दिया हो. वो कहते हैं न कि कुछ चीज़ें जादुई होती हैं, ‘स्कैम 1992’ उनमें से एक है. इसके लिये प्रतीक गांधी की जितनी तारीफ़ की जाये कम है. पर्दे पर हर्षद मेहता के रोल को जीवित करने वाले प्रतीक गांधी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. ‘स्कैम 1992’ के ज़रिये दर्शकों को न सिर्फ़ एक अच्छी सीरीज़ देखने को मिली, बल्कि प्रतीक गांधी जैसा बेहतरीन एक्टर भी मिला.  

View this post on Instagram

☀️

A post shared by Pratik Gandhi (@pratikgandhiofficial) on

प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता बनने के जितनी मेहनत की होगी, उसकी तो हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. पर हां उनकी फ़िटनेस जर्नी देख कर आपके थोड़े मोटीवेट ज़रूर होंगे. हंसल मेहता की ये सीरीज़ गुजराती कलाकार के लिये जैकपॉट थी और वो किसी भी क़ीमत पर इसे यादगार बनाना चाहते थे. हर्षद मेहता के रोल के लिये उन्होंने 18 किलो वज़न बढ़ाया था. ताकि उनके रोल में किसी तरह की कोई कमी न दिखे. 

View this post on Instagram

For the first time ever in my life I had gained great amount of weight with great difficulty. It was for a character that I played for one of my career’s biggest projects that I am thrilled to share with all of you soon.. With that kind of weight I felt like a completely different person. And shedding those kilos felt like a mountainous task when I began to get back to my former shape. From 86 kg to 76 kg, from 38″ to 33″ in 58 days with intense bodyweight homebound workout and right diet . Thank you @parth.adhyaru for being a guide, philosopher and friend in this fitness journey. It was impossible to achieve this without your continuous support. Song courtesy : team #dhunki @musicwaala @anishtshah @nirenbhatt #fattofit #fitnessgoals #workout #bodyweightworkout

A post shared by Pratik Gandhi (@pratikgandhiofficial) on

वहीं अब उन्होंने वज़न घटाने की ठानी. एक्सरसाइज़ और सही डाइट के ज़रिये वो 86 किलो से 76 किलो के हो गये हैं. उन्होंने ये कमाल महज़ 58 दिनों में कर दिखाया है. प्रतीक गांधी के शरीर में आया ये परिवर्तन आपको सही आहार और वर्कआउट के लिये प्रेरित करेगा. उन्होंने अपनी फ़िटनेस जर्नी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. 

View this post on Instagram

@hansalmehta I have been saving this for today… I still remember that 1st call from you when you introduced yourself and asked me to meet for Scam 1992. I was pinching myself to believe that it actually was happening. After the audition during our meeting you politely asked if I would like to do it or no… Now how does one process this? I was screaming YES in my head, I had my fingers crossed throughout the meeting and then I composed myself and said an obvious yes… Since then the kind of confidence and faith you showed on me has been the biggest driving force to pull this huge deal off. Can’t thank you enough for trusting me and giving me “Harshad Mehta” . I Love you sir for everything. Major thanks and gratitude to @castingchhabra , @mukeshchhabracc , @applausesocial @spnstudionext and @sonylivindia for this milestone in my career.

A post shared by Pratik Gandhi (@pratikgandhiofficial) on

वज़न घटाने के लिये प्रतीक गांधी की मेहनत और लगन देख कर एक बात साफ़ है. वो जो भी करते हैं पूरी शिद्दत से करते हैं और किसी चीज़ में कोई कमी नहीं छोड़ते. इसके अलावा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनका भविष्य भी काफ़ी सुनहरा है. लगे रहिये प्रतीक जी. दर्शकों को आपसे बहुत उम्मीदें हैं.