बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की वेब सीरीज़ Flesh का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ये Eros Now की ओरिज़नल वेब सीरीज़ है जिसे दानिश असलम ने डायरेक्ट किया है.
Flesh एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ है. इसमें स्वरा भास्कर एक तेज़-तर्रार पुलिस ऑफ़िसर का रोल निभा रही हैं. वो एक लड़की का केस सॉल्व कर रही हैं, जिसे मानव तस्करों ने अगवा कर लिया है.
अब ये पुलिस ऑफ़िसर कैसे इन ख़तरनाक ह्यूमन ट्रैफ़िकर्स से लड़की को बचाती है, यही इस वेब सीरीज़ की स्टोरी है. इसकी स्टोरी पूजा लाधा सूर्ती ने लिखी है. इसे सिद्धार्थ आनंद ने प्रोड्यूस किया है.
इसमें स्वरा भास्कर के साथ अक्षय ओबरॉय, विद्या मालवडे, केविन दवे, युधिष्ठिर जैसे कलाकार भी हैं. ये 21 अगस्त को Eros Now पर रिलीज़ होगी. यहां देखिए ट्रेलर:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.