बॉलीवुड के चाहने वाले दुनियाभर में है. किसी ने उनके नाम का टैटू करवाया है तो कोई बस अपने पसंदीदा सेलेब की एक झलक पाने के लिए दक्षिण से उत्तर तक आ जाता है. कुछ लोगों की दीवानगी इस क़दर हो गई कि उन्होंने अपने कैफ़े या रेस्टोरेंट में बिकने वाले फ़ूड आइटम का ही नाम अपने पसंदीदा सेलेब से प्रेरित होकर रख दिया. (इसे कहते हैं जबरा फ़ैन!)
आइए एक नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ फ़ूड आइटम्स पर जिनका नाम बॉलीवुड सेलेब्स के नाम पर रखा गया है.
1. करीना कपूर – साइज़ ज़ीरो पिज़्ज़ा

जब बेबो 2008 में फ़िल्म टशन के लिए शूट कर रही थीं तब उनका फ़िगर बहुत चर्चा में था. जिसके बाद दिल्ली के एक इटालियन पिज़्ज़ा जॉइंट ने उनके नाम पर साइज़ ज़ीरो पिज़्ज़ा रख दिया गया.
ये भी पढ़ें: इन 10 एक्टर्स ने दिखा दिया कि कला और कलाकार की कोई उम्र नहीं होती है
2. दीपिका पादुकोण – डोसा

डोसा लैब्स नाम से एक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के नाम से अपने मेन्यू में एक डोसा शामिल किया था. यह रेस्टोरेंट ऑस्टिन, टेक्सास, USA में है.
3. संजय दत्त- चिकन संजू बाबा

मुंबई के नूर मोहम्मदी रेस्टोरेंट में एक्टर संजय दत्त के नाम से एक चिकन रेसिपी है. यह रेस्टोरेंट की सबसे ज़्यादा बिकने वाली डिश में से एक है.
4. अक्षय कुमार- शोएबतिनी

फ़िल्म, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई में अक्षय कुमार ने शोयब की भूमिका निभाई थी. उस फ़िल्म के कुछ भाग ओमन के रिसोर्ट Shangri-La Bar Al Jissah में शूट किए गए थे. बाद में, फ़िल्म की सफ़लता को मनाने के लिए रिसॉर्ट के ओनर ने अक्षय कुमार के नाम पर शोएबतिनी नाम की एक कॉकटेल रख दी.
5. प्रियंका चोपड़ा – एग्ज़ॉटिक मिल्कशेक

साल 2012 में देसी गर्ल, प्रियंका चोपड़ा ने अपना गाना Exotic रिलीज़ किया था. जिसके बाद, Millions of Milkshakes,वेस्ट हॉलीवुड में एक चर्चित मिल्कशेक की दुकान ने उनके नाम पर एग्ज़ॉटिक मिल्कशेक निकाला था.
6. बॉबी देओल- बॉबी केक

मुंबई की एक लोकल बेकर, मिलांदा जगतियानी ने एक्टर बॉबी देओल के नाम एक केक निकाला था. इस केक की क़ीमत 1,700 रुपये है.
7. मल्लिका शेरावत – मल्लिका शेक

मल्लिका शेरावत पहली बॉलीवुड एक्टर थी जिनके नाम से Millions of Milkshakes ने शेक निकाला था. यह जगह सेलेब्रिटीज़ के नाम पर शेक निकालने के लिए फ़ेमस है.
8. ऋचा चड्ढा- भोली भाली पंजाबन

फ़िल्म, फुकरे में ऋचा चढ्ढा ने एक भोली भाली पंजाबन का किरदार निभाया था. उनकी परफॉरमेंस से इम्प्रेस होकर मुंबई के एक लाउन्ज ने उनके नाम पर एक कॉकटेल निकाल दिया जिसका नाम भोली भाली पंजाबन रखा गया.