देशभर में होली के त्योहार की ज़ोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. भले ही इस बार कोरोना वायरस के कारण लोग बहुत ज़्यादा चहलकदमी न कर पाएं, फिर भी एक्साइटमेंट में कोई कमी नहीं है. ख़ासतौर से कुछ सेलेब कपल्स के लिए ये होली बेहद ख़ास होने वाली हैं, क्योंकि शादी के बाद वो पहली बार एकसाथ होली का त्योहार मनाएंगे.
तो आइए आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से सेलेब कपल्स हैं, जो शादी के बार अपनी पहली होली मनाने जा रहे हैं.
1. वरुण धवन और नताशा दलाल
गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ ने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने 24 जनवरी को अलीबाग के ‘द मेंशन हाउस रिजॉर्ट’ में सात फेरे लिए थे. शादी में सिर्फ़ परिवार के सदस्यों व क़रीबी मित्रों को ही बुलाया गया था. सब जानते हैं कि ये कपल सालों से एक-दूसरे से मोहब्बत करता है. अब शादी के बाद ये वरुण और नताशा की पहली होली है.
2. आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल
सिंगर आदित्य नारायण ने पिछले साल 1 दिसंबर को मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ सात फेरे लिए. कोरोना महामारी के कारण क़रीबी दोस्त और परिवार वाले ही शादी में शामिल हुए. अब ये कपल एक साथ होली सेलिब्रेट करेगा.
3. राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राणा दग्गुबाती और उनकी प्रेमिका मिहीका बजाज पिछले साल 8 अगस्त को शादी के बंधन में बंध गए. लॉकडाउन में ही राणा ने मिहीका के साथ अपने रिलेशनशिप की बात पब्लिक की थी. इस साल दोनों साथ होली सेलिब्रेट करेंगे.
4. गौहर ख़ान और ज़ैद दरबार
बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर ख़ान पिछले साल 25 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल में मेहंदी से लेकर निकाह का आयोजन रखा गया था. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कपल ने बेहद निजी समारोह में शादी करने का फैसला किया था. शादी के बाद इस कपल की ये पहली होली होगी.
5. काजल अग्रवाल और गौतम किचलू
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने लॉन्गटाइम बिज़नेसमैन ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ पिछले साल 30 अक्टूबर को शादी की थी. मुंबई के एक आलीशान होटल में दोनों ने साथ फेरे लिए थे. इस साल ये कपल अपनी पहली होली साथ में सेलिब्रेट करेगा.
6. सना ख़ान और मुफ़्ती अनस
सना ख़ान ने पिछले साल शोबिज़नेस को अलविदा कहकर गुजरात के एक मुस्लिम धर्मगुरु और व्यापारी मुफ़्ती अनस के साथ 20 नवंबर को निकाह कर लिया था. इस साल दोनों की ये पहली होली होगी.
7. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
बीते साल सबसे ज़्यादा चर्चा सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी की रही थी. ‘नेहू दा व्याह’ के सेट पर शुरु हुई दोनों की मोहब्बत 24 अक्टूबर को अपने अंजाम पर पहुंच गईं. दोनों दिल्ली में एक पारंपरिक आनंद कारज समारोह के जरिए शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी के बाद दोनों इस बार एकसाथ होली सेलिब्रेटे करेंगे.
8. एक्टर हरमन बवेजा और साशा रामचंदानी
बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा ने 21 मार्च को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड साशा रामचंदानी के साथ कोलकाता में सात फेरे लिए थे. इस नए कपल की साथ में ये पहली होली होगी.
9. जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन
भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ और यॉर्कर किंग, जसप्रीत बुमराह और स्पोर्ट्स एंकर, संजना गणेशन ने 15 मार्च को सात फेरे लिए थे. दोनो ने गोवा के एक गुरूद्वारे में बेहद ही साधारण तरीक़े से शादी की. इस शादी में सिर्फ़ क़रीबी परिवारवाले ही शामिल थे. शादी के बाद इस कपल की ये पहली होली है.
10. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा
डांसर और यूट्यूबर, धनश्री वर्मा और क्रिकेटर, युजवेंद्र चहल पिछले साल 22 दिसंबर को हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए. दोनों ने गुरुग्राम के एक रिसॉर्ट में शादी की थी. ये क्यूट कपल भी इस बार एकसाथ अपनी पहली होली सेलिब्रेट करेगा.
हमारी तरफ़ से भी इन सभी कपल्स को Happy Holi!
ये भी पढ़ें: लड़े-झगड़े फिर हुए एक, इन 4 बॉलीवुड सेलेब्स की दोस्ती का इतिहास है बेहद कड़वा