‘भाई’… ‘भाई’… ‘भाई’… भाई हर जगह ‘भाई’ की फ़िल्म ‘रेस 3’ की चर्चा हो रही है. अब अपने सल्लू भाई की फ़िल्म आई थी, तो न देखने का सवाल ही नहीं उठता. छुट्टी का दिन था मैंने भी 3d टिकट बुक कराई और पहुंच गई सिनेमा हॉल, लेकिन कसम से फ़िल्म देखने के बाद महसूस हुआ कि मैंने अपने पैसों के साथ ज़िंदगी के 2 घंटे 46 मिनट भी बर्बाद कर दिए.
रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में आपको ख़ूब एक्शन देखने को मिलेगा या यूं कहिये कि सिर्फ़ एक्शन और एक्शन ही देखने को मिलेगा. अगर आप फ़िल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार ज़रा फ़िल्म में दिखाई गई इन चंद मज़ेदार ग़लतियों पर नज़र डाल लीजिए.
1. बीच फ़िल्म में ‘भोजपुरी’
फ़िल्म में शमशेर सिंह का किरदार निभा रहे अनिल कपूर कई साल पहले उत्तर प्रदेश का हंडिया गांव छोड़ कर विदेश में शिफ़्ट हो चुके हैं, लेकिन ये क्या वो फ़िल्म के सीन में अपने दोस्त से बात करते-करते भोजपुरी बोलने लगते हैं और अपनी असली भाषा ही भूल जाते हैं. फ़िल्म में कई बार सलमान और अनिल कपूर को भी भोजपुरी बोलते सुना गया, जो की वाकई समझ के परे था.
2. 3d में देखना रिस्क से कम नहीं
अगर आप 3d में फ़िल्म देखने की सोच रहे हैं, तो अपने रिस्क पर देखिएगा. क्योंकि फ़िल्म में कई सीन ऐसे हैं जब आपको लगेगा कि आप घायल होने वाले हैं. कमज़ोर दिल वालों को हार्ट अटैक भी आ सकता है.
3. सलमान खान का स्टंट
फ़िल्म के एक सीन में भाईजान अपने दुशमनों से लड़ते हुए उन पर गोलियों की बौछार करते हैं, लेकिन ये क्या वो एक हाथ से बंदूक और दूसरे हाथ से गाड़ी घुमा रहे हैं, वाकई ऐसा होता है क्या?
4. ब्रांड प्लेसमेंट
ये तो सभी जानते हैं कि फ़िल्म में कई कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के ऐड करती हैं, लेकिन रेस 3 में बाबा इलाइची और डेल लैपटॉप का ऐसा ऐड दिखाया कि लगा ही नहीं, ऐड दिखाया भी गया है.
5. डेज़ी शाह की आंख छोटी हो जाती है
आर बिज़नेस इज़ आर बिज़नेस, नन ऑफ़ योर बिज़नेस… ये डायलॉग बोलते समय डेज़ी की एक आंख छोटी हो जाती है.
6. अनिल कपूर की गोली से जल जाता है आदमी
फ़िल्म के एक दृश्य में अनिल कपूर एक बंदे पर गोली चलाते हैं, गोली लगते ही वो बंदा आग से जल उठता है. सच में ऐसा होता है क्या?
सच में अगर आप भाई के सच्चे फ़ैन हैं, तो ही ये फ़िल्म देख सकते हैं वरना हॉल से बाहर आने के बाद माथा पीटने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचेगा आपके पास.