2013 में आई फ़िल्म ‘फुकरे’ तो आपको याद ही होगी. छोटी स्टार कास्ट के साथ बनी इस फ़िल्म ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और उन्हें सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही. इस फ़िल्म की कामयाबी को देखते हुए इसके निर्माताओं ने इसका सीक्वल बनाने का फ़ैसला लिया है, जिसका पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है.
अपने पहले पोस्टर के साथ ही फ़िल्म लोगों के मन में उत्सुकता छोड़े जा रही है, जिसे देख कर अंदाज़ा हो रहा है कि इस बार भी इसमें मस्ती का फुल डोज़ मिलने वाला है.
The jugaadu boys are back! Stay tuned for #FukreyReturns @fukreyreturns pic.twitter.com/UsrBsO4Ipm
— Excel Entertainment (@excelmovies) August 7, 2017
फ़िल्म को साल के अंत दिसंबर में रिलीज़ किया जायेगा.
Feature Image Source: bollywooduncensored
आपके लिए टॉप स्टोरीज़