कुछ फ़िल्में ऐसी होती हैं, जिनके किरदार और कहानी लोगों के दिलों में कुछ इस कदर बस जाती है कि इनका नाम आते ही अपने-आप होंठो पर मुस्कान आ जाती है. ऐसी ही कुछ फ़िल्मों में से थी ‘फुकरे’, जो लोगों को इतनी पसंद आई कि फ़िल्म निर्माताओं ने इसका सीक्वल बनाने का फ़ैसला ले लिया. इसके सीक्वल को ले कर निर्माताओं के अंदर कितनी उत्सुकता है इसका पता इसी बात से चल जाता है कि कल ही इसका पोस्टर रिलीज़ हुआ और आज इसका टीज़र भी रिलीज़ कर दिया गया है.

हां, तो दोस्तों बात ये है कि आपके इंतज़ार की घड़ियां ख़त्म होने वाली है. फ़िलहाल इसके टीज़र को देखकर ऐश कीजिये.