बिस्तर पर पसरे-पसरे बोरियत में एकदम डूब चुके हो? तकिया पर सिर चिपकाए-चिपकाए खोपड़ी बिल्कुल ही सुन्न पड़ी जा रही? कोई बात नहीं, हम अभी आपको एकदम फ़ुर्तिला बनाए दे रहे. न. न. आपके शरीर को कष्ट देने नहीं जा रहे, बस आपके लिए कुछ दिमाग़ी कसरत का जुगाड़ किए हैं. दरअसल, हम आपके लिए लाए हैं ज़बरदस्त पहेलियां.
आपको बस अपनी जासूस बुद्धि को खुला छोड़ना है, और सामने आने वाली हर पहेली का हल निकालना है. तो बस अपनी आंखों को थोड़ा मसलिये और एकदम नुकीली निगाहों से शुरू हो जाइए.
ADVERTISEMENT
1. इन पाषाणिक लोगों के बीच एक शख़्स भविष्य से आया है, उसको खोज कर बताइए?

ADVERTISEMENT
सही जवाब के लिए यहां क्लिक करें.
2. इस तस्वीर में कुछ तो गड़बड़ है. मगर क्या?

ADVERTISEMENT
सही जवाब के लिए यहां क्लिक करें.
3. इस जासूस को भागने में आप कैसे मदद कर सकते हैं?

ADVERTISEMENT
सही जवाब के लिए यहां क्लिक करें.
4. इस हरियाली में चार पत्ती वाली घास कहीं दिख रही है?

ADVERTISEMENT
सही जवाब के लिए यहां क्लिक करें.
5. इस एक तस्वीर में कितने जानवर छिपे हैं?

ADVERTISEMENT
सही जवाब के लिए यहां क्लिक करें.
6. इनमें से एक बाघ बाकियों से अलग है. दिखा?

ADVERTISEMENT
सही जवाब के लिए यहां क्लिक करें.
7. ये कैसी जगह है, जहां नदी है पर पानी नहीं, शहर हैं मगर घर नहीं, जंगल हैं पर पेड़ नहीं?

ADVERTISEMENT
सही जवाब के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: ये 15 पहेलियां इतनी टेढ़ी हैं कि गणित का ज्ञान झाड़ने वालों को सीधा कर देंगी
चेक कर लो, दिमाग़ के अंजर-पंजर गिर तो नहीं गए?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़