किशोर कुमार का गाया हुआ, ‘हमें तुमसे प्यार कितना’, आज भी हिट गानों में से एक है. ये गाना राजेश-खन्ना-हेमा मालिनी की फ़िल्म, ‘कुदरत’ का था. वैसे इस गाने का एक और Version था, जिसे पदमश्री से सम्मानित परवीन सुल्ताना ने गाया था. गाना सुनने में तो बहुत बेहतरीन है लेकिन…
ये गाना फ़िल्माते वक़्त इतने बड़े Blunders किये गए और इतनी इतनी गलतियां हुई, कि अच्छे-ख़ासे गाने का सत्यानाश हो गया.
कुछ गलतियां हमने पकड़ी और आपके सामने रख रहे हैं:
महाBlunder 01
इस गाने को फ़िल्म में अरुणा ईरानी गा रही हैं.

लोगों को ये अरुणा ईरानी याद है

ये नहीं!

अरुणा ईरानी इस गाने में बिल्कुल फ़िट नहीं बैठती, उनके Expression से साफ़ पता चल रहा है.

महाBlunder 02

बैकग्राउंड में जो डांसर हैं, उन्होंने पहनी तो भरतनाट्यम की ड्रेस है. लेकिन वो भरतनाट्यम की जगह कत्थक कर रही हैं.
महाBlunder 03

अरुणा ईरानी गाते-गाते इतनी बड़ी हो गई कि बाकी सब छोटा हो गया.
जितना सीरियस ये गाना था, उतनी ही हंसी इसे देख कर आ रही थी:
ये किस तरह का डांस है!
ये गाना देखने के बाद मेरी हालत कुछ-कुछ हेमा मालिनी की तरह है:
ये Original Video है: