Gadar 2 Advance Booking: सालों बाद एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फ़िल्म ‘गदर 2‘ ने रिलीज़ से पहले ही थिएटर में जादू चलाने को तैयार दिख रही है. 2001 की पीरियड फ़िल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल 11 अगस्त को रिलीज़ होने जा रहा है. फ़िल्म के रिलीज़ के चंद दिनों पहले ही लोगों ने थिएटर में एडवांस बुकिंग स्टार्ट कर दी है. फ़िल्म के निर्देशक ने ट्वीट के माध्यम से ये खबर सोशल मीडिया पर शेयर की. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि कौनसे शहर में लगभग फ़िल्म ‘गदर 2 (Gadar 2)’ की हाउसफुल बुकिंग हो गई है.

ये भी पढ़ें: ‘गदर 2’ का कनेक्शन रामायण और महाभारत से है, ये बात फ़िल्म निर्देशक के नज़रिये से समझिए

आइए बताते हैं फ़िल्म गदर 2 के लिए कितनी हुई एडवांस बुकिंग (Gadar 2 Housefull Advance Booking Across India)-

7 दिनों पहले फ़िल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. जिसपर 58 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ आए थे. इस फ़िल्म में सकीना कर तारा सिंह की प्रेम कहानी को देखने के लिए फ़ैंस बहुत बेताब हैं. इसी के साथ ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को कुछ महीनों पहले थिएटर में फिर से रिलीज़ किया गया था. तब भी फ़ैंस ने फ़िल्म को खूब प्यार दिया. 22 साल बाद निर्देशक अनिल शर्मा इस फ़िल्म का सीक्वल रिलीज़ करने जा रहे हैं.

अनिल शर्मा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “बस अभी Bookmyshow पर देखा. राज मंदिर जयपुर थिएटर पूरे सप्ताह के लिए येलो है.. भगवान ‘गदर 2′ पर मेहरबान हैं, जबरदस्त बुकिंग हो रही है.. जबकि Inox PVR और अन्य मल्टीप्लेक्स में बुकिंग अभी तक खुली नहीं हैं.. आज शाम को खुलने जा रही है..धन्यवाद ऑडियंस’.

जयपुर में स्थित ‘राजमंदिर’ थिएटर में 11 अगस्त को दोपहर 3:15 के समय पर ही अबतक 4,78,400 रुपयों की टिकट की बिक चुकी है.

वहीं जयपुर के कोहिनूर सिनेमा में 1 लाख रुपयों से ज़्यादा की टिकट की बिक्री हो गई है.

इस फ़िल्म की अभी से ऑडियंस ने बुकिंग करानी शुरू कर दी है. फ़िल्म की ग्रैंड शुरुआत हो चुकी है. जिसके लिए मेकर्स बहुत ज़्यादा एक्साइटेड हैं. उम्मीद है ये फ़िल्म भी पहले पार्ट की तरह सुपरहिट हो जाए.

ये भी पढ़ें: Gadar 2 Dialogues: सनी पाजी के ये 7 डायलॉग्स एक बार फिर थिएटर में ‘गदर’ मचाने को हैं तैयार