सनी देओल और अमीषा पटेल की अपकमिंग फ़िल्म Gadar 2 इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने है. इस फ़िल्म को लेकर अभी से ही सोशल मीडिया पर काफ़ी क्रेज़ देखा जा रहा है. अनिल शर्मा की ये आइकॉनिक फ़िल्म इसीलिए भी लोगों के लिए ख़ास है क्योंकि साल 2001 में जब फ़िल्म रिलीज़ हुई थी, तब कई लोगों का बचपन शुरू हुआ था. उस दौर के बच्चे आज काफ़ी बड़े हो चुके हैं. इसलिए भी ये फ़िल्म और इसके गाने उनके लिए बचपन की यादों के सामान हैं. आज से 22 साल पहले Gadar: Ek Prem Katha ने बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले थे.
ये भी पढ़िए: Gadar 2 में ये एक्टर निभाने जा रहा है विलेन का किरदार, तारा सिंह को मिलेगी कड़ी टक्कर
आज 22 साल बाद फ़ैंस को Gadar 2: The Katha Continues से भी काफ़ी उम्मीदें हैं. इस बार फ़िल्म में सब कुछ नया दिखने वाला है. फ़िल्म में तारा और सकीना का बेटा ‘चरण’ भी अब बड़ा हो चुका है. इसके अलावा पुरानी ‘गदर’ के कुछ कलाकार आज हमारे बीच नहीं हैं. इस बार कई कलाकारों की फ़िल्म में एंट्री हुई है. इसीलिए आज हम आपको Gadar 2: The Katha Continues की स्टारकास्ट के बारे में ही बताने जा रहे हैं.
1- सनी देओल
सनी देओल (तारा सिंह) के बिना ‘गदर’ की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. फ़िल्म का दिल, जान और धड़कन तारा सिंह ही हैं. अशरफ़ अली के घर जाकर उसे ललकारने से लेकर हैंडपंप उखाड़ने तक सनी पाजी का ये अंदाज़ फ़ैंस को बेहद पसंद आया था. पिछले बार की तरह ही इस बार भी फ़ैंस सनी देओल के दमदार डायलॉग्स को लेकर उत्साहित हैं.
2- अमीषा पटेल
अमीषा पटेल को आज भी बॉलीवुड में ‘सकीना’ के किरदार की वजह से ही जाना जाता है. ये अमीषा पटेल करियर की दूसरी ही फ़िल्म थी. फ़िल्म में उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की थी. इस बार वो 25 साल के बेटे चरणजीत की मां सकीना के किरदार में नज़र आएंगी.
3- उत्कर्ष शर्मा
उत्कर्ष शर्मा को आपने पिछले वाली ‘गदर’ में तारा और सकीना के बेटे ‘चरन’ के रोल में देखा होगा. उत्कर्ष अब बड़े हो चुके हैं और इस बार फ़िल्म में हीरो का रोल वही निभा रहे हैं. वो फ़िल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं. उत्कर्ष शर्मा इससे पहले ‘जीनियस’ फ़िल्म से बॉलीवुड में बतौर हीरो डेब्यू कर चुके हैं.
4- सिमरत कौर
सिमरत कौर ‘गदर 2’ की पहली नई एंट्री हैं. वो फ़िल्म में ‘मुस्कान’ का किरदार निभाती हुई नज़र आएंगी. इस बार फ़ैंस फ़िल्म में तारा और सकीना के अलावा चरन और मुस्कान का रोमांस भी देखने को मिलेगा. सिमरत तेलगु एक्ट्रेस हैं और ‘सोनी’ नाम की हिंदी फ़िल्म में भी नज़र आ चुकी हैं.
5- मनीष वाधवा
मशहूर टीवी एक्टर मनीष वाधवा को आप ‘चन्द्रगुप्त मौर्य’, ‘देवों के देव…महादेव’, ‘परमावतार श्री कृष्ण’ और ‘सिया के राम’ शो में अहम किरदारों में देख चुके होंगे. वो फ़िल्म में पाकिस्तानी आर्मी जनरल का किरदार निभाने जा रहे हैं. ये एक नेगेटिव किरदार होने जा रहे है. इस बार फ़िल्म में ‘तारा सिंह’ की असली टक्कर इसी ‘आर्मी जनरल’ से होने वाली है.
6- गौरव चोपड़ा
मशहूर टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा भी इस बार Gadar 2 में अहम किरदार निभाने जा रहे हैं. गौरव पर काफ़ी पॉपुलर हैं. साल 2022 में वो अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ फ़िल्म में भी दिखाई दिए थे. गौरव चोपड़ा अब तक 40 से अधिक टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज़ और फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं.
7- लव सिन्हा
लव सिन्हा! इस नाम के पीछे एक बड़ी पहचान छुपी है. वो बॉलीवुड के ख़ामोश मैन शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे हैं. लव सिन्हा ने साल 2010 में ‘सदियां’ फ़िल्म से बॉलीवुड में बतौर हीरो डेब्यू किया था. इसके बाद ‘पलटन’ फ़िल्म में भी नज़र आये. अब वो ‘गदर 2’ में भी एक अहम रोल निभाने जा रहे हैं.
8- मीर सरवर
मीर सरवर को आप ‘शेरशाह’, ‘मिशन मजनू’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘फैंटम’, ‘ढिशूम’, ‘जग्गा जासूस’, ‘जॉली एलएलबी 2’, ‘केदारनाथ’, ‘केसरी’, ‘पानीपत’ और ‘लक्ष्मी‘ जैसी कई फ़िल्मों में आतंकी समेत तरह-तरह के किरदारों में देख चुके होंगे. इस फ़िल्म में वो पाकिस्तानी जासूस के किरदार में नज़र आयेंगे.
9- डॉली बिंद्रा
डॉली बिंद्रा को कौन नहीं जानता! उन्होंने पहली वाली ‘गदर’ फ़िल्म में अहम किरदार निभाया था. वो इस बार भी फ़िल्म में नज़र आने वाली हैं. डॉली बिंद्रा फ़िल्मों से लेकर टीवी तक काफ़ी मशहूर हैं. वो अब तक 30 से अधिक बॉलीवुड फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं.
10- अनिल जॉर्ज
इस नाम से आप शायद ही वाक़िफ़ हों, लेकिन इनकी तस्वीर देख आप समझ जायेंगे ये कौन हैं. मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ से मशहूर हुए अनिल जॉर्ज को आज बच्चा-बच्चा जनता है. ख़ासकर उनके वायरल मीम ‘बड़े हरामी हो बेटा’ के लिए. अनिल जॉर्ज ‘गदर 2’ में एक मज़ेदार किरदार निभाने वाले हैं.