Gadar 2 Star Cast Education: फ़िल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में गदर मचा दी है. 300 करोड़ रुपये की कमाई कर गदर ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा‘ की तरह ही ‘गदर 2’ को भी दर्शक भरपूर प्यार दे रहे हैं. गदर की पूरी टीम के लिए ये फ़िल्म उनके करियर का मील का पत्थर साबित हुई है. सफलता के झंडे गाड़ते हुए फ़िल्म ने सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म सहित कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किये हैं.

फ़िल्म में तारा सिंह एक जट हैं, जो ज़्यादा पढ़ा लिखा नहीं है मगर सकीना और उसका बेटा पढ़े-लिखे हैं. फ़िल्म में तो हम इनके बारे में सब जानते हैं.

अब चलिए रियल लाइफ़ के बारे में जान लेते हैं कि ‘गदर 2′ की स्टार कास्ट की एजुकेशन (Gadar 2 Star Cast Education) क्या है?

https://www.instagram.com/p/CwCS-hcsm-t/?img_index=1

ये भी पढ़ें: ‘गदर 2’ से पहले सनी देओल की ये 8 फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर मचा चुकी हैं गदर, देखिए उनकी कमाई

1. सनी देओल (Sunny Deol)

किरदार: तारा सिंह

एजुकेशन: सनी देओल सेक्रेड हार्ट बॉयज़ हाई स्कूल, मुंबई से स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद उन्होंने रामनिरंजन आनंदीलाल पोद्दार कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी.

https://www.instagram.com/p/Cvkk-wApAwZ/?img_index=1

2. अमीषा पटेल (Ameesha Patel)

किरदार: सकीना

एजुकेशन: अमीषा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के Cathedral and John Connon School से की है. इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चली गईं. उन्होंने बॉस्टन की Tufts University से इकनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है और इकनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं. इन्होंने बॉस्टन यूनिवर्सिटी से बायोजेनेटिक इंजीनियरिंग की डिग्री भी ली है.

https://www.instagram.com/p/Cvme6Puornt/?hl=en

3. उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma)

किरदार: चरनजीत (जीत्ते)

एजुकेशन: उत्कर्ष ने मुंबई के जमनाबाई स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका चले गए. वहां Chapman University से आर्ट्स इन प्रोडक्शन एंड डायरेक्शन में बैचलर डिग्री ली. इसके अलावा, ली स्ट्रेसबर्ग थियेटर एंड फ़िल्म इंस्टीट्यूट (Lee Strasberg Theatre & Film Institute) से एक्टिंग की पढ़ाई भी की है.

https://www.instagram.com/p/Cv6TN3pKuzT/?hl=en

4. सिमरत कौर (Simrat Kaur)

किरदार: मुस्कान

एजुकेशन: सिमरत ने Bosco Institute Of Technology से कंप्यूटर साइंस की डिग्री ली है.

https://www.instagram.com/p/CwNO3atPoDg/?hl=en

5. मनीष वाधवा (Manish Wadhwa)

किरदार: मेजर जनरल हमीद इक़बाल (पाकिस्तानी आर्मी)

एजुकेशन: मनीष वाधवा ने स्कूली पढ़ाई हरियाणा के शिशु निकेतन स्कूल से की है. इसके बाद, मुंबई के प्रह्लादराय डालमिया लॉयंस कॉलेज से बी. कॉम किया है.

https://www.instagram.com/p/CYLT8TjodmT/?hl=en

6. लव सिन्हा (Luv Sinha)

किरदार: फ़रीद

एजुकेशन:

लव सिन्हा ने अपनी 12th तक की पढ़ाई मुंबई से की है. इसके बाद भी, मुंबई के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

https://www.instagram.com/p/CvWaeh2t0ib/?hl=en

7. गौरव चोपड़ा (Gaurav Chopra)

किरदार: देवेंद्र रावत

एजुकेशन: गौरव ने अपनी स्कूली पढ़ाई St. Columba’s School दिल्ली में की है. इसके बाद, National Institute of Fashion Technology, मुंबई से ग्रेजुएशन किया है.

https://www.instagram.com/p/CvwQ3A7xMiW/?img_index=1

ये भी पढ़ें: ‘Gadar 2’: ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ने सिनेमाघरों में मचाया गदर, देखिए फ़िल्म अब तक कितने रिकॉर्ड बना चुकी है

गदर 2 की स्टारकास्ट सिर्फ़ एक्टिंग में ही आगे नहीं बल्कि पढ़ाई में भी बहुत आगे हैं.