बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपनी अपकमिंग फ़िल्म Gadar 2 को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. वो लंबे समय बाद किसी बड़ी फ़िल्म से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. अमीषा की आख़िरी बॉलीवुड फ़िल्म Bhaiaji Superhit थी, जो साल 2018 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में वो दूसरी बार सनी देओल के साथ नज़र आई थीं, लेकिन फ़िल्म बुरी तरह से फ़्लॉप रही. इसे अमीषा की किस्मत ही कहेंगे कि ‘गदर 2’ बन रही है, वरना उनका फ़िल्मी करियर लगभग ख़त्म सा हो चला था.

ये भी पढ़िए: जानिए 22 साल पहले बनी ‘गदर’ का कितना था बजट और फ़िल्म ने टोटल कितने करोड़ कमाए थे

indiatvnews

असल ज़िंदगी में कौन हैं अमीषा?

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) का जन्म 9 जून 1975 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता अमित पटेल गुजराती और मां आशा सिंधी-पंजाबी एनआरआई हैं. छोटे भाई अश्मित पटेल भी एक्टर हैं. अमीषा की दादी बैरिस्टर रजनी पटेल 1960 के दशक की मशहूर वकील और राजनेता हुआ करती थीं. वो मुंबई की कांग्रेस प्रदेश समिति के अध्यक्ष भी थीं. अमीषा पटेल बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

jagran

अमीषा ने मुंबई के ‘कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल’ से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने अमेरिका के बोस्टन स्थित Tufts University से बायो-जेनेटिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. ग्रेजुएशन की पढ़ाई ख़त्म के बाद अमीषा अमेरिका में ही ‘खंडवाला सिक्योरिटीज लिमिटेड’ नाम की एक कंपनी में ‘इकोनॉमिक एनालिस्ट’ के तौर पर काम करने लगीं. बाद में उन्हें दुनिया के मशहूर बैंक Morgan Stanley से भी ऑफ़र मिला, लेकिन अमीषा ने इसे ठुकरा दिया.

breezemasti

ये भी पढ़िए: जानिए 22 साल पहले कितनी मुश्किलों से बनी थी ‘गदर’, Behind the Scene की ये 16 तस्वीरें देख लीजिए

भारत लौटने के बाद अमीषा मशहूर थियेटर आर्टिस्ट सत्यदेव दुबे के ‘थिएटर ग्रुप’ से जुड़ गईं. इस दौरान उन्होंने कई नाटकों में अभिनय किया, जिनमें नीलम (1999) नामक एक उर्दू भाषा का नाटक भी शामिल था. इसी दौरान उन्हें मॉडलिंग के ऑफ़र मिलने लगे और Bajaj, Fair & Lovely, Cadburys, Fem, Lux के विज्ञापन मिल गये.

indiatodayne

अमीषा पटेल ने साल 2000 में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फ़िल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. इस फ़िल्म ने ऋतिक और अमीषा दोनों को रातोंरात स्टार बना दिया था. इसके बाद अमीषा की दूसरी फ़िल्म ‘गदर’ थी. इन दोनों फ़िल्मों की अपार सफ़लता ने अमीषा को बॉलीवुड की नंबर 1 एक्ट्रेस बना दिया था. लेकिन इसके बाद ‘हमराज़’ को छोड़ दें तो उनकी सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप साबित हुईं. हालांकि, इस बीच उन्होंने ‘Bhool Bhulaiyaa’ और ‘Race 2’ ज़रुर की, लेकिन इन फ़िल्मों में वो साइड रोल में नज़र आई थीं.

indiatoday

कैसे पड़ा अमीषा नाम?

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के पिता का नाम अमित पटेल (Amit Patel), जबकि मां का नाम आशा पटेल (Asha Patel) है. अमीषा का नाम उनके माता-पिता से जुड़ा है. दरअसल अमीषा का आधा नाम पिता के नाम से और आधा नाम मां के नाम से लिया गया है. मतलब Amit+Asha (Ami+Sha)= Amisha (अमीषा). केवल अमीषा का ही नहीं, बल्कि भाई अश्मित पटेल (Ashmit Patel) का नाम भी माता-पिता के नाम से जुड़कर बना है. मतलब अश्मित=(आशा-अमित).

Youtube

अमीषा पटेल अपने 23 सालों के फ़िल्मीं करियर में अब तक क़रीब 35 हिंदी और तेलुगु फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं. लेकिन 25 से अधिक फ़्लॉप फ़िल्में देने से उनका करियर बर्बाद हो गया है . अब अमीषा को Gadar 2 से काफ़ी उम्मीदें हैं. अगर फ़िल्म नहीं चली तो ये उनके करियर की आख़िरी फ़िल्म भी हो सकती है.

ये भी पढ़िए: जानिए 22 साल पहले सनी देओल से लेकर अमीषा पटेल तक, ‘गदर’ की स्टार कास्ट ने कितनी ली थी फ़ीस